नौ शिक्षकों सहित 20 कर्मी मिले नदारद, वेतन रोका

Photo of author

 एटा। ब्लॉक अलीगंज क्षेत्र के 59 परिषदीय विद्यालयों का मंगलवार को निरीक्षण किया गया। इस दौरान नौ शिक्षकों सहित 20 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इनका एक दिन का वेतन रोका गया.

बीएसए संजय सिंह ने ब्लॉक अलीगंज क्षेत्र के गांव नगला मोहन स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षामित्र सुशीला शाक्य अनुपस्थित थीं खंड शिक्षाधिकारी धर्मराज सरोज के निरीक्षण में गढ़िया लुहारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक रतन सिंह, शिक्षक सूर्यकांत शाक्य, शिक्षामित्र सरस्वती देवी व राजवीर सिंह, ककोड़ा के शिक्षक विकास पाठक, नगला गुलरिया के शिक्षक आदित्य प्रताप सिंह व शिक्षामित्र सुशीला देवी अनुपस्थित पाए गए। डीसी एमडीएम अमित चौहान के निरीक्षण में नगला मोच विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार व मिहुता के प्रधानाध्यापक कन्हैयालाल अनुपस्थित मिले। जबकि अन्य के निरीक्षण में नगला शुभान विद्यालय की शिक्षामित्र रेखा रानी, रनधीरपुर की शिक्षामित्र रेखा यादव, अंगदपुर के शिक्षामित्र
अशोक कुमार, नगला मोहन विद्यालय के शिक्षक विनोद कुमार व शिक्षामित्र सत्यपाल, बिल्सड़ पट्टी की शिक्षामित्र कुसुमा यादव, सुमीर की शिक्षामित्र नीलम मिश्रा, पुराहार के प्रधानाध्यापक संदीप कुमार, ताजपुर अड्डा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह और अलीपुर के अनुदेशक जुवैर खान अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने बताया कि मंगलवार को 59 विद्यालयों का अलग-अलग टीमों द्वारा निरीक्षण किया गया। नौ शिक्षक-शिक्षिकाएं और 10 शिक्षामित्र व एक अनुदेशक अनुपस्थित मिले। सभी का एक दिन का वेतन रोका गया है।