स्कूल में मिली घास, प्रधानाध्यापक निलंबित

Photo of author

बदायूं। बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने बुधवार को सालारपुर ब्लॉक के स्कूलों का निरीक्षण किया। बीएसए ने गायब मिले शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण संतोष जनक न मिलने पर कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही बीएसए ने एक शिक्षिका को निलंबित किया है। बीएसए को उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंवरगांव में निरीक्षण के दौरान खामियां मिलीं।

गीता रानी इंचार्ज प्रधानाध्यापक चिकित्सा अवकाश पर मिली। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई का अभाव था। स्कूल की छत पर घास उगी हुई थी। बीएसए ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक की लापरवाही मानते हुये उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बीएसए ने संविलियन विद्यालय लाही फरीदपुर, प्राथमिक विद्यालय बादल, प्राथमिक विद्यालय कुंवरगांव, बीआरसी केंद्र सालारपुर का भी निरीक्षण किया। बीएसए ने बताया कि शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिये स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण का सिलसिला जारी रहेगा।