बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं. अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक किया गया था. इंटरमीडिएट की परीक्षा में करीब 1292313 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. एग्जाम दो पालियों में आयोजित किया गया था. पहली शिफ्ट में एग्जाम सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक परीक्षा हुई थी. आइए जानते हैं कि इंटरमीडिएट रिजल्ट को लेकर क्या अपडेट है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से अब जल्द ही काॅपियों की चेकिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी और उसके बाद टाॅपर का इंटरव्यू होगा और उससे बाद नतीजे जारी किए जाएंगे. बीएसईबी की ओर से अभी रिजल्ट की कोई आधिकारिक डेट नहीं साझा की गई है. 2024 में बीएसईबी ने 23 मार्च को 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया था और परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी तक किया गया था.
Bihar Board 12th Result 2025: पिछली बार कैसा था रिजल्ट?
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में पिछली बार 87.21 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. कुल 12 लाख 91 हजार 684 स्टूडेंट्स इंटर की शामिल हुए थे, जिनमें से 11 लाख 26 हजार 439 पास हुए थे. आर्ट्स स्ट्रीम में 546621, काॅमर्स स्ट्रीम में 37629 और साइंस स्ट्रीम में 542008 स्टूडेंट्स पास हुए थे. आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 86.15 फीसदी, काॅमर्स का 94.88 फीसदी और साइंस स्ट्रीम का 87.80 फीसदी दर्ज किया गया था.
Bihar Board 12th Result 2025 How to Check: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
- बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर, रोल कोड दर्ज कर सबमिट करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
Bihar Board 12th Result 2025: किसे मिलेगा कंपार्टमेंट देने का मौका?
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को पास होने का एक मौका दिया जाएगा. ऐसे सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. रिजल्ट घोषित होने के बाद बीएसईबी कंपार्टमेंट एग्जाम का शेड्यूल जारी करेगा.
ये भी पढ़े- BPSC: अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में पहुंचे खान सर, बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा दोबारा आयोजित करने की मांग