NEET में किन टॉपिक्स पर आते हैं प्रश्न, परीक्षा से पहले कर लें तैयारी

NEET UG 2025 एग्जाम 4 मई को होने वाला है और इस साल करीब 23 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. अब एग्जाम में बहुत कम समय बचा है, ऐसे में हर छात्र चाहता है कि वह आखिरी के इन दिनों में अपनी तैयारी को और मजबूत कर ले. जो छात्र डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं, उनके लिए यह एग्जाम सबसे अहम होता है.

सफलता पाने के लिए अब सिर्फ मेहनत नहीं, बल्कि स्मार्ट तरीके से तैयारी करना जरूरी है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस समय कोई भी नया टॉपिक शुरू करने की बजाय, जो पहले से पढ़ा गया है उसी को बार-बार दोहराना चाहिए. उन्होंने सलाह दी कि छात्र अब सिर्फ NCERT बुक्स पर फोकस करें और उन्हीं का तेज रिवीजन करें.

हर दिन का शेड्यूल बनाए और मॉक टेस्ट जरूर दें

एक्सपर्ट्स ने कहा कि हर दिन का एक तय शेड्यूल होना चाहिए जिसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी तीनों सब्जेक्ट को बराबर समय मिले. इसके अलावा हर दो से तीन दिन में एक मॉक टेस्ट जरूर दें. मॉक टेस्ट देने के बाद सबसे जरूरी होता है उसका एनालिसिस करना. ये देखें कि कौन-कौन से सवाल गलत हुए, बार-बार कहां गलती हो रही है, और फिर उन्हीं बातों पर मेहनत करें.

मेंटल स्ट्रेस से दूर रहें, हेल्थ का रखें ध्यान

एग्जाम के आखिरी दिनों में सबसे ज्यादा जरूरी है मेंटल बैलेंस बनाए रखना. एक्सपर्ट्स ने कहा कि अब इस समय पढ़ाई के साथ-साथ नींद पूरी करना, शरीर को थकने न देना और पॉजिटिव रहना बहुत जरूरी है. लगातार घंटों तक पढ़ाई करने की बजाय बीच-बीच में थोड़ा ब्रेक लें ताकि दिमाग फ्रेश रहे.

इन टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस करें

बायोलॉजी में कुछ टॉपिक्स ऐसे हैं जिनसे हर साल सवाल पूछे ही जाते हैं. जैसे ह्यूमन फिजियोलॉजी, प्लांट फिजियोलॉजी, मॉलिक्युलर जेनेटिक्स और बायोटेक्नोलॉजी. इसके अलावा प्लांट और एनिमल डायवर्सिटी जैसे रटने वाले चैप्टर्स को भी नजरअंदाज न करें क्योंकि यहां से भी सवाल आते हैं.

सेल साइकिल और सेल डिवीजन जैसे चैप्टर भले सीधे न पूछे जाएं लेकिन दूसरे टॉपिक्स में इनका आधार जरूर बनता है, इसलिए इन्हें भी रिवाइज करना जरूरी है.

प्रीवियस ईयर के पेपर्स जरूर करें हल

एक्सपर्ट्स ने खास तौर पर कहा कि 2013 से लेकर 2024 तक के प्रीवियस पेपर जरूर हल करें. इन्हें मॉक टेस्ट की तरह दें और खुद को टेस्ट करें कि कितनी तैयारी है. उन्होंने यह भी कहा कि अब कोई भी एक्स्ट्रा किताबों में उलझने की जरूरत नहीं है. सिर्फ NCERT को अच्छे से रिवाइज करें, वही काफी है.

अगर छात्र आखिरी दिनों में इन बातों का ध्यान रखते हुए तैयारी करें, तो अच्छे अंक लाना पूरी तरह मुमकिन है. मेहनत और सही दिशा में की गई पढ़ाई कभी बेकार नहीं जाती. अब समय कम है लेकिन अगर प्लानिंग से पढ़ाई करें तो टारगेट जरूर हासिल हो सकता है.

ये भी पढ़ें: UGC NET June 2025 के लिए आवेदन शुरू, जानें कब होगी परीक्षा, क्या है लास्ट डेट