उत्तराखंड स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने घोषणा की है कि क्लास 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 19 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे डिक्लेयरड किए जाएंगे. यह खबर लाखों स्टूडेंटों और उनके परिवारों के लिए राहत लेकर आई है, जो लंबे समय से इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे.
स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइटों ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाकर देख सकेंगे. वेबसाइट पर जाकर Board Results वाले लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद स्टूडेंट अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड डालकर Get Result पर क्लिक करेंगे. कुछ ही क्षणों में स्क्रीन पर उनका रिजल्ट दिख जाएगा, जिसे डाउनलोड करके प्रिंट भी किया जा सकता है.
कितने नंबरों की होगी जरूरत
परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंटों को प्रत्येक सब्जेक्ट में कम से कम 33 प्रतिशत नंबर लाने होंगे. 10वीं के स्टूडेंटों के लिए उनके 9वीं क्लास की अटेंडेंस एंड इंटरनल एग्जामिनेशन के नंबर भी ध्यान में रखे जाएंगे.
इस साल कितने स्टूडेंटों ने दी परीक्षा
2025 में आयोजित परीक्षाओं में कुल 2,23,403 स्टूडेंट शामिल हुए थे. इनमें 1,13,690 स्टूडेंट 10वीं क्लास के थे और 1,09,713 स्टूडेंट 12वीं क्लास से थे. पूरे राज्य में कुल 1,245 एग्जामिनेशन सेंटर बनाए गए थे.
SMS और डिजिलॉकर से भी मिलेगा रिजल्ट
स्टूडेंटों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार रिजल्ट को SMS और डिजिलॉकर के माध्यम से भी देखने की सुविधा दी गई है. इतना ही नहीं, पहली बार स्टूडेंटों को अपने-अपने स्कूल की वेबसाइट पर भी रिजल्ट देखने का विकल्प मिलेगा.
अगर संतुष्ट नहीं हुए तो
जो स्टूडेंट अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वे उत्तराखंड बोर्ड की रीचेकिंग प्रोसेस के तहत अपनी आंसर शीट्स की दोबारा जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह प्रक्रिया रिजल्ट आने के 21 दिन के अंदर शुरू होगी और इसका रिजल्ट जुलाई 2025 के अंत तक जारी किया जाएगा.
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट यहां करें चेक
पिछले साल का प्रदर्शन
2024 में 10वीं क्लास में कुल 89.14 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे. लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा था, जहां 92.54 प्रतिशत स्टूडेंटाएं पास हुई थीं, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 85.59 था. 12वीं में कुल पास प्रतिशत 82.63 प्रतिशत रहा था.
सप्लीमेंट्री एग्जाम का मौका मिलेगा
जिन स्टूडेंटों के एक या दो सब्जेक्टों में नंबर कम आए हैं, उन्हें सप्लीमेंट्री एग्जाम देने का मौका मिलेगा. यह परीक्षा उन स्टूडेंटों के लिए होती है जो एक और मौका पाकर अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: UP में 2 लाख से अधिक युवा बनेंगे फायर सेफ्टी ऑफिसर, योगी सरकार का बड़ा ऐलान