लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू, इन स्टेप्स से करें रजिस्ट्रेशन… जान लें पूरी प्रोसेस

लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिे समर्थक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. 2025-26 एकेडमिक सेशन के लिए ग्रेजुएसन और यूजी प्रोग्राम्स के लिए ऑनलाइन एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म भरे जा रहे हैं. 17 अप्रैल से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किए जा चुके हैं. काफी लंबे समय से स्टूडेंट्स लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए इंतजार कर रहे थे. आखिरकार उन छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है.

जो छात्र पात्र हैं और ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएसन प्रोग्राम्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होंगे. जिसमें सबसे पहले आपको यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in ओपन करनी होगी. इसके बाद आपको पेज पर पॉप-अप दिखाई देगा या फिर आप एडमिशन पेज पर क्लिक कर सकते हैं. यहां पर आपको LURNS (https://lkounivadm.samarth.edu.in) पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन पेज पर चले जाएंगे.

रजिस्ट्रेशन पेज पर जाकर आप न्यू रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन आईडी जनरेट करें. लॉगिन आईडी बनाने के बाद प्रोफाइल पर क्लिक करें और अपनी पर्सनल डिटेल्स भरकर प्रोफाइल को कंपलीट करें. प्रोफाइल कंपलीट करने के बाद 100 रुपये का भुगतान भी आपको दिए हुए लिंक पर जाकर करना होगा. इस प्रोसेस के बाद आपको LURN यानी रजिस्ट्रेशन जनरेट हो जाएगा. इसे ध्यान से नोट कर लें.

LURN के बाद क्या करें?

एलयूआरएन जनरेट होने के बाद जिन छात्रों को लखनऊ यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में जिन पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेना है उन्हें उनका फॉर्म अलग से करना होगा और उसके लिए दिया गया भुगतान भी करना होगा.

इस स्टेप्स में करें अप्लाई

ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएं.

ऑनलाइन एडमिशन यूजी/पीजी 2025-26 की लिंक पर क्लिक करें.

यूजी के लिए बैचलर और पोस्ट ग्रेजुएसन के लिए पीजी प्रोग्राम्स/मास्टर्स ऑप्शन को सिलेक्ट करें.

प्रोग्राम का लेवल सिलेक्ट करने के बाद जिस कोर्स में एडमिशन चाहिए उस पर क्लिक करें.

लखनऊ यूनिवर्सिटी को सिलेक्ट करें और एकेडमिक डिटेल्स भरकर अपनी योग्यता भी चेक करें.

जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और ऑनलाइन एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू चेक करें. कुछ गलत न हो तो सबमिट कर दें.

जिन कोर्स को आपने सिलेक्ट किया है उसके निर्धारित शुल्क को पेमेंट गेटवे की मदद से पे करें.

ऑनलाइन एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म जनरेट हो जाएगा जिसका प्रिंट निकालकर अपने पास रखें.