UBSE 10th-12th Results: आज रिलीज होगा उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, इन स्टेप्स में कर सकेंगे चेक

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी UBSE आज 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट्स जारी करने जा रहा है. परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और रजिस्ट्रेशन नंबर वेबसाइट पर दर्ज करना होगा. ऑनलाइन उपलब्ध होने वाला यह स्कोरकार्ड अस्थायी होगा. मार्क्स शीट की ओरिजनल कॉपी छात्रों को स्कूलों से ही प्राप्त होगी. इसके लिए छात्रों को कुछ दिनों बाद अपने-अपने स्कूलों से संपर्क करना होगा. मार्क्सशीट में छात्रों की पूरी डिटेल और किस सब्जेक्ट में कितने नंबर मिले इसकी भी डिटेल होगी.

करीब 2.15 लाख छात्रों को इंतजार

इस साल 10वीं की परीक्षाओं के लिए कुल 1,13,241 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिनमें से 1,09,966 छात्रों परीक्षा दी है. वहीं 12वीं के लिए 1,08,981 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 1,06,454 छात्रों ने परीक्षा दी है. बोर्ड परीक्षाएं इस बार पहले की अपेक्षा जल्द शुरू की गई थीं. जो 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 आयोजित की गईं. इसके तुरंत बाद आंसर शीट्स चेक करने का काम शुरू किया गया था.

बता दें कि पिछले साल यानी 2023-24 एकेडमिक सेशन में 10वीं की परीक्षा में 1,16,379 और 12वीं में 94,768 छात्र शामिल हुए थे. उस समय हाईस्कूल का पास प्रतिशत 89.14% और इंटर का 82.63% रहा था. यह रिजल्ट 2023 की तुलना में बेहतर था.

स्कूल से मिलेगी मार्क शीट

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाने आवश्यक हैं. यदि कोई छात्र किसी विषय में आवश्यक अंक प्राप्त नहीं कर पाता है तो वह पूरक परीक्षा (compartment exam) में शामिल हो सकता है. बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने स्कूल से संपर्क कर मार्कशीट और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट प्राप्त कर लें.

रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे कर सकेंगे चेक

उत्तराखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in ओपन करें.

होमपेज पर “10th/12th Exam Results” लिंक को सर्च करें और ओपन करें.

लिंक खुलने के बाद मांगी जरूरी जानकारी जैसे रोल नंबर आदि फिल करें.

सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपको रिजल्ट शो हो जाएगा.

भविष्य के लिए रिजल्ट का स्क्रीनशॉट ले लें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.