JEE Main Result 2025: जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट जारी, 24 छात्रों को मिले 100 पर्सेंटाइल, देखें टॉपर्स की लिस्ट

जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने शुक्रवार की देर रात रिजल्ट की घोषणा की और साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. एनटीए ने केवल जेईई मेन्स पेपर 1 (बीई/बीटेक) का परिणाम घोषित किया है. पेपर 2 (बीआर्क/बीप्लानिंग) के परिणाम का अभी भी इंतजार है.

एनटीए ने रिजल्ट जारी करने से पहले 18 अप्रैल को फाइनल आंसर-की जारी की थी, जिसके लिए एनटीए ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पहले ही घोषणा कर दी थी कि जेईई मेन सेशन 2 के लिए फाइनल आंसर-की 18 अप्रैल को दोपहर 2 बजे और रिजल्ट 19 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे.

एनटीए ने फाइनल आंसर-की से दो सवाल हटा दिए हैं और एनटीए के नियमों के मुताबिक हटाए गए सवालों के लिए सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक मिलेंगे. एनटीए ने 17 अप्रैल यानी गुरुवार को भी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन सेशन 2 की फाइनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी की थी, लेकिन कुछ घंटों बाद ही इसे हटा दिया था.

कैसे देख सकते हैं स्कोरकार्ड?

  • सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • फिर सेशन 2 स्कोरकार्ड लिंक खोलें.
  • उसके बाद अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और उसे सबमिट कर दें.
  • अब अपने स्कोरकार्ड की जांच करें और उसे डाउनलोड कर लें.

Direct Link To Check JEE Mains Session 2 Result 2025

24 कैंडिडेट्स को मिले 100 पर्सेंटाइल

  • एमडी अनस (राजस्थान)
  • आयुष सिंघल (राजस्थान)
  • आर्किसमैन नंदी (पश्चिम बंगाल)
  • देवदत्त माझी (पश्चिम बंगाल)
  • आयुष रवि चौधरी (महाराष्ट्र)
  • लक्ष्य शर्मा (राजस्थान)
  • कुशाग्र गुप्ता (कर्नाटक)
  • हर्ष गुप्ता (तेलंगाना)
  • आदित प्रकाश भगड़े (गुजरात)
  • दक्ष (दिल्ली)
  • हर्ष झा (दिल्ली)
  • राजित गुप्ता (राजस्थान)
  • श्रेयस लोहिया (उत्तर प्रदेश)
  • सक्षम जिंदल (राजस्थान)
  • सौरव (उत्तर प्रदेश)
  • वंगाला अजय रेड्डी (तेलंगाना)
  • सानिध्य सराफ (महाराष्ट्र)
  • विशाद जैन (महाराष्ट्र)
  • अर्णव सिंह (राजस्थान)
  • शिवेन विकास तोशनीवाल (गुजरात)
  • कुशाग्र बैंगहा (उत्तर प्रदेश)
  • साई मनोगना गुथिकोंडा (आंध्र प्रदेश)
  • ओम प्रकाश बेहरा (राजस्थान)
  • बानी ब्रता माजी (तेलंगाना)

10 लाख से ज्यादा छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

एनटीए के मुताबिक, जेईई मेन सेशन 2 के पेपर के लिए कुल 10,61,840 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 9,92,350 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. पेपर 1 की प्रोविजनल आंसर-की, प्रश्न पत्र और उम्मीदवारों के जवाब इस महीने की शुरुआत में जारी किए गए थे और उम्मीदवारों से उनके खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए कहा गया था.

ये भी पढ़ें: SBI में निकलीं भर्तियां, जल्दी करें कहीं चूक न जाए चांस जानें कैसे करें आवेदन