उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) 19 अप्रैल यानी आज सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करने वाला है. रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और अपनी मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकते हैं. ऑनलाइन स्कोरकार्ड प्रोविजनल नेचर का होगा यानी छात्रों को रिजल्ट घोषित होने के कुछ दिनों बाद अपने स्कूलों में जाकर ओरिजिनल मार्कशीट लेनी होगी, जिसमें छात्रों को विषयवार अंक देखने को मिल जाएंगे. उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए टीवी9 के इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
