इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में जॉब, 1 लाख से ज्यादा सैलरी और… जल्दी करें अप्लाई

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए इनकम टैक्स विभाग में नौकरी पाने का शानदार मौका है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने स्टेनोग्राफर ग्रेड-I के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती में कुल 62 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल जारी है और इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 22 अप्रैल 2025 से पहले अपना आवेदन पूरा कर लें. इसके बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.

इस भर्ती के लिए वह उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं जिनके पास विभाग द्वारा तय की गई एकेडमिक क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस हो. यह भर्ती डिपुटेशन के आधार पर की जा रही है, यानी जो उम्मीदवार केंद्र सरकार के किसी अन्य विभाग में पहले से काम कर रहे हैं वे ही इसके लिए योग्य होंगे. विस्तृत जानकारी और योग्यता की शर्तें डिटेल में जानने के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. नोटिफिकेशन देखने के लिए आप incometaxindia.gov.in से देखा जा सकता है.

56 साल अधिकतम आयु

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 56 साल रखी गई है. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी. चयनित उम्मीदवारों को ₹35,400 से लेकर ₹1,12,400 रुपये तक की मासिक सैलरी दी जाएगी, जो कि लेवल-6 के अंतर्गत आती है. इसके अलावा केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अन्य सुविधाएं और भत्ते भी दिए जाएंगे.

ऑफलाइन होगी प्रोसेस

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से करना होगा. उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित पते पर भेजना होगा. यह ध्यान रखना जरूरी है कि आवेदन समय पर और सही तरीके से भरा गया हो नहीं तो फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है. आवेदन फॉर्म और विस्तृत दिशा-निर्देश विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. जो भी उम्मीदवार इनकम टैक्स विभाग में काम करने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह मौका बेहद खास है.