झारखंड की आद्या ने क्लीयर किया NDA एग्जाम, अब करेंगी देश की सेवा… जानें परिजन क्या बोले?

झारखंड की एक होनहार बेटी ने इतिहास रच दिया है. जमशेदपुर की रहने वाली आद्या सिंह ने नेशनल डिफेंस एकेडमी यानी NDA एग्जाम क्लीयर कर लिया है. उन्होंने अपने परिवार और राज्य का नाम रोशन किया है. उनके परिजनों का दावा है कि आद्या राज्य की पहली लड़की हैं जिन्होंने NDA एग्जाम की परीक्षा में सफलता हासिल की है.

NDA जैसे टफ एग्जाम में आद्या ने देशभर में 136वीं रैंक हासिल की है और सिर्फ महिला वर्ग की बात करें तो उनकी रैंक 15वीं रैंक आई है. उनकी इस सफलता की खबर जैसे ही मोहल्ले में फैली, लोग ढोल-नगाड़ों के साथ उनके घर पर बधाई देने पहुंचे. पूरे इलाके में जश्न जैसा माहौल बन गया.

NDA एग्जाम में बैठने की परमीशन लड़कियों के लिए 2022 से ही दी गई है. उससे पहले इस प्रतिष्ठित सैन्य अकादमी में केवल लड़कों को ही मौका मिलता था. ऐसे में सिर्फ दो सालों में ही आद्या ने इस परीक्षा को पास करके ना सिर्फ खुद को साबित किया है बल्कि वह राज्य की उन हजारों लड़कियों के लिए प्रेरणा बनी हैं जो देश की सेवा करना चाहती हैं.

आद्या सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां शशि रेखा सिंह और मामा रविशेखर सिंह को दिया है. एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में आद्या ने कहा कि उनकी मां ने हमेशा पढ़ाई को प्राथमिकता दी और हर परिस्थिति में उन्हें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. वहीं उनके मामा ने लगातार उन्हें मोटिवेट किया और कभी भी हिम्मत नहीं हारने दी.

NDA की तैयारी के लिए आद्या ने लखनऊ में तीन महीने तक कड़ी मेहनत की. उन्होंने बताया कि वहां रहकर उन्होंने फिजिकल और रिटन टेस्ट दोनों के लिए खुद को तैयार किया. आद्या का मानना है कि अगर लक्ष्य साफ हो और मेहनत में कोई कमी न हो तो कोई भी मुश्किल रास्ता आसान हो सकता है. अपनी सफलता के बाद आद्या ने देश की बेटियों से अपील की कि वे भी डिफेंस फील्ड में आगे आएं और देश सेवा के लिए NDA जैसी परीक्षाओं में हिस्सा लें.