उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 में पौड़ी जिले की छात्रा राधिका रावत ने हाईस्कूल में स्टेट लेवल पर 22वां स्थान प्राप्त किया है. राधिका जीआईसी सीकू स्कूल की छात्रा है और उसने 500 में से 474 नंबर हासिल किए हैं. उसे कुल 94.80 परसेंट नंबर मिले हैं. साइंस सब्जेक्ट में उसने पूरे 100 और हिंदी में 99 नंबर मिले है.
इस शानदार सफलता से न केवल उसका परिवार बल्कि स्कूल और पूरा गांव गर्व महसूस कर रहा है. राधिका का सपना है कि वह एक दिन आईपीएस अफसर बने. वह रोजाना 6 घंटे तक खुद से पढ़ाई करती थी. उसने कभी कोई ट्यूशन नहीं लिया क्योंकि गांव में इसकी सुविधा नहीं थी और परिवार की आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं थी कि बाहर पढ़ाई के लिए भेजा जा सके. इसके बावजूद राधिका ने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत से साबित कर दिया कि सपने पूरे किए जा सकते हैं.
परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर, फिर भी नहीं मानी हार
राधिका के पिता रविंद्र सिंह एक मजदूर हैं और मजदूरी करके पूरे परिवार का खर्च चलाते हैं. मां लक्ष्मी देवी हाउस वाइफ हैं और छोटा भाई क्लास 8 में पढ़ाई कर रहा है. आर्थिक चुनौतियों के बावजूद राधिका के माता-पिता ने उसे पढ़ाई के लिए हरसंभव सहयोग दिया. राधिका के पिता ने कहा कि वह अपनी बेटी की आगे की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
स्कूल और गांव में खुशी का माहौल
राधिका की सफलता से जीआईसी सीकू स्कूल का भी नाम रोशन हुआ है. स्कूल के प्रधानाचार्य हनुमंत कुकरेती और शिक्षक पारेश्वर मिश्रा ने बताया कि स्कूल के सभी छात्रों ने परीक्षा पास की है और स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है. राधिका की कामयाबी पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है और लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं.
कड़ी मेहनत और सेल्फ-कॉन्फिडेंस बना राधिका की ताकत
राधिका ने अपनी सफलता का श्रेय खुद की मेहनत, परिवार के सहयोग और शिक्षकों के गाइडेंस को दिया है. उसने बताया कि वह खुद पर भरोसा रखकर नियमित पढ़ाई करती रही और कभी हार नहीं मानी. अब उसका अगला टारगेट इंटरमीडिएट की पढ़ाई में भी अच्छे नंबर लाकर आईपीएस बनने के अपने सपने को पूरा करना है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan PTET 2025 में अप्लाई करने की लास्ट डेट फिर बढ़ी, इस डेट तक करें आवेदन