UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट डेट जल्द होगी जारी, यहां कर सकते हैं चेक

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के लाखों छात्रों को अब बस रिजल्ट का इंतजार है. हालांकि अभी तक बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित करेगा.

पिछले साल यूपीएमएसपी (UPMSP) ने 20 अप्रैल को यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट जारी किए थे और रिजल्ट के साथ बोर्ड ने पासिंग प्रतिशत, टॉपर्स की लिस्ट, पास हुए छात्रों की संख्या और अन्य डिटेल्स भी शेयर किए थे. ऐसे में कहा जा रहा है कि रिजल्ट डेट की घोषणा कभी भी जा सकती है और उसके बाद रिजल्ट जारी किए जाएंगे.

कब हुई थीं परीक्षाएं?

इस साल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक राज्य भर के 8,140 केंद्रों पर आयोजित की थीं. वहीं, 19 मार्च से 2 अप्रैल 2025 के बीच राज्य भर के 261 केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया था. बोर्ड ने त्रुटि-मुक्त मूल्यांकन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश भी जारी किए थे.

रिजल्ट डेट का दावा था फर्जी

अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल हुए थे, जिसमें दावा किया जा रहा था कि 15 अप्रैल को यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट जारी किए जाएंगे, लेकिन बाद में यूपीएमएसपी ने इसको लेकर चेतावनी दी थी कि 15 अप्रैल को यूपी बोर्ड के परिणाम घोषित होने के दावे फर्जी हैं. बोर्ड ने कहा था ‘सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से यह सूचना प्रसारित की जा रही है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 15 अप्रैल 2025 को दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा. यह सूचना पूर्णतः गलत एवं भ्रामक है’.

कैसे देख सकते हैं रिजल्ट?

  • सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स upresults.nic.in या upresults.nic.in पर जाएं.
  • फिर यूपी बोर्ड 10वीं या 12वीं रिजल्ट लिंक खोलें.
  • उसके बाद अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें.
  • अब सबमिट करें और अपना रिजल्ट देखें.

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में मरते-मरते बचेअब JEE मेन में 100 पर्सेंटाइल हासिल कर बन गए टॉपर