CUET UG में कम नंबर आने पर क्या करें? जानिए ऐसे ऑप्शन जो आपके करियर को देंगे नई उड़ान

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2024 का रिजल्ट जब जारी हुआ तो कई स्टूडेंट्स को उम्मीद के अनुसार नंबर नहीं मिल पाए. ऐसे में बहुत से स्टूडेंट्स को लग सकता है कि उनके लिए अब आगे पढ़ाई का कोई रास्ता नहीं बचा है. लेकिन सच्चाई ये है कि कम मार्क्स आने का मतलब ये नहीं कि आपके करियर के सारे दरवाजे बंद हो गए हैं.

आपके पास आज भी कई ऐसे ऑप्शन मौजूद हैं जो आपको एक अच्छा फ्यूचर दे सकते हैं. अगर आपकी इच्छा विदेश में पढ़ाई करने की है, तो CUET में कम नंबर आने के बावजूद आप अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं. विदेश की कई यूनिवर्सिटीज में 12वीं के नंबर या दूसरी परीक्षाओं के आधार पर एडमिशन मिलता है.

भारत सरकार और इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन कई तरह की स्कॉलरशिप भी देती हैं जो आपकी फाइनेंशियल हेल्प कर सकती हैं. जैसे कि फुलब्राइट-कलाम क्लाइमेट फेलोशिप, नेशनल फॉरेन स्कॉलरशिप स्कीम और गोवा एजुकेशन ट्रस्ट स्कॉलरशिप. इन ऑप्शन के सहारे आप विदेश में पढ़कर अपना करियर संवार सकते हैं.

ओपन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करें

अगर विदेश जाना संभव नहीं है, तो भारत की ओपन यूनिवर्सिटीज भी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हैं. ओपन यूनिवर्सिटी की सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि आप घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं और फीस भी बहुत कम होती है. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU), दिल्ली यूनिवर्सिटी का ओपन लर्निंग विभाग और डॉ. बीआर अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी कुछ प्रमुख नाम हैं जहां आप अच्छे कोर्स कर सकते हैं. इन यूनिवर्सिटीयों से डिग्री लेने के बाद भी नौकरी के लिए कई मौके मिलते हैं.

प्राइवेट यूनिवर्सिटी में मिल सकता है डायरेक्ट एडमिशन

देश की कई प्राइवेट यूनिवर्सिटीज ऐसी हैं जो CUET स्कोर के बिना भी छात्रों को डायरेक्ट एडमिशन देती हैं. एमिटी यूनिवर्सिटी (नोएडा) जैसे इंस्टीट्यूट में प्रोफेशनल कोर्सेस के साथ-साथ कैंपस प्लेसमेंट और इंटर्नशिप की सुविधा भी मिलती है. यदि आप किसी खास फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं तो ये एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.

वोकेशनल कोर्स से करियर बनाएं

अगर आप किसी खास स्किल में माहिर बनना चाहते हैं तो वोकेशनल कोर्स आपके लिए सही रहेंगे. आजकल ग्राफिक डिजाइनिंग, फैशन डिजाइनिंग, इवेंट मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, फोटोग्राफी, नर्सिंग, पेंटिंग, योग और सिंगिंग जैसे कोर्स बहुत लोकप्रिय हो चुके हैं. इन कोर्सेस से आप न सिर्फ जल्दी काम शुरू कर सकते हैं, बल्कि खुद का बिजनेस भी खोल सकते हैं.

सर्टिफिकेट कोर्स से बढ़ाएं स्किल

अगर आप किसी इंस्टीट्यूट में दाखिला नहीं ले पा रहे हैं या एक साल बर्बाद नहीं करना चाहते, तो सर्टिफिकेट कोर्स भी आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. ऐसे कोर्स कम समय में किसी खास स्किल को सिखाते हैं. दिल्ली के डायरेक्टोरेट ऑफ ट्रे़निंग एंड टेक्निकल एजुकेशन जैसे इंस्टीट्यूट 12वीं पास छात्रों को ड्रेस मेकिंग, कॉस्मेटोलॉजी, फूड प्रोडक्शन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक जैसे कई कोर्स कराते हैं.

अंत में यही समझें

CUET UG में कम नंबर आने का मतलब यह नहीं है कि आपका भविष्य खराब हो गया है. आपको बस सही जानकारी और दिशा की जरूरत है. ऊपर बताए गए ऑप्शनों में से जो भी आपकी रुचि और परिस्थिति के अनुसार सही लगे, उसे अपनाकर आप अपने सपनों को सच कर सकते हैं. रास्ते अभी भी खुले हैं, बस हिम्मत से आगे बढ़ना है.

यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें

यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें

यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें