UP Board Results: बेटी का नाम मैरिट में और… किसान परिवार को मिली दोहरी खुशी

कहा जाता है कि ऊपर वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ के देता है, कुछ ऐसा ही वाकया हुआ है यूपी के औरैया जिले में. जहां एक गरीब किसान की बेटी ने पूरे जिले का नाम प्रदेश में रोशन किया है. वहीं उसके भाई का पुलिस विभाग में सिलेक्शन हो गया. आज उसका मेडिकल परीक्षण हो रहा है इसी दौरान यूपी बोर्ड का रिजल्ट आया. यूपी के औरैया जनपद के ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र के रहने वाले गरीब किसान राम निवास राठौर के घर पर छप्पर फाड़ कर खुशियों ने दस्तक दी है. किसान राम निवास की छोटी बेटी चांदनी ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में 8वा स्थान और जिले में टॉप किया है तो वही चांदनी के भाई का पुलिस विभाग में सिलेक्शन हो गया है.

यूपी के औरैया जनपद के ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र के वीणा वादिनि उच्चतर माध्यमिक स्कूल की 10वीं की छात्रा चांदनी राठौर जो कि किसान राम निवास राठौर की बेटी हैं, चांदनी ने हाईस्कूल की परीक्षा में 580 अंक लाकर प्रदेश में 8वां स्थान हासिल किया है और जिले में टॉप किया है.

सफलता को प्राप्त करने वाली छात्रा चांदनी ने बताया कि वह प्रतिदिन 5 से 6 घंटे की पढ़ाई करती थीं. उन्होंने बताया कि वह सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखती थीं. चांदनी अपनी सफलता का क्रेडिट अपने माता-पिता और गुरुजनों को देती हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें IAS ऑफसर बनकर देश की सेवा करनी है.

बेटी चांदनी के पिता राम निवास राठौर खुशी व्यक्त करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने बताया कि उनके 5 बच्चे है जिनमें 3 बेटियां हैं और 2 बेटे. आज बेटे का पुलिस विभाग में मेडिकल परीक्षण हो रहा है तो वहीं बेटी ने प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करके न सिर्फ मेरा बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है. पिता के अनुसार बेटी और बेटे में कोई अंतर नहीं होता है, बेटी और बेटे की सफलता पर बोलते-बोलते पिता भावुक हो गए… किसान पिता के अनुसार उनकी बेटी कई-कई घंटे पढ़ाई करती थी. फोन समेत सभी सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी थी. वहीं अपनी बहन की सफलता को देखकर भाई भी खुशी से समा नहीं रहे है.

छात्रा चांदनी के द्वारा प्रदेश में 8वा स्थान और जिले में टॉप स्थान प्राप्त करने को लेकर वीणा वादिनि स्कूल के प्रधानाचार्य ने छात्रा के द्वारा जिले में टॉप और प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रा चांदनी ने सभी का नाम रोशन किया है और उन्हें छात्रा पर गर्व है.