इतिहास में 28 अप्रैल की तारीख कई बड़ी घटनाओं और दुखद हादसों से जुड़ी रही है. इस दिन 1914 में अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया स्थित एस्सेल्स क्षेत्र की एक कोयला खदान में भीषण दुर्घटना हुई थी, जिसमें 181 लोगों की जान चली गई थी. वहीं, 1986 में इसी दिन सोवियत संघ ने सार्वजनिक रूप से माना कि यूक्रेन के चेरनोबिल में दो दिन पहले परमाणु दुर्घटना हुई थी, जिसने पूरी दुनिया को हिला दिया.
आइए, जानते हैं 28 अप्रैल को और क्या-क्या हुआ-
1740: महान मराठा पेशवा बाजीराव प्रथम का निधन हुआ.
1910: इंग्लैंड में क्लोड ग्राहम व्हाइट ने पहली बार रात के समय हवाई जहाज उड़ाया.
1914: अमेरिका में कोयला खदान हादसे में 181 लोगों की दर्दनाक मौत.
1932: इंसानों के लिए पीत ज्वर का टीका सार्वजनिक रूप से घोषित किया गया.
1935: मॉस्को में भूमिगत मेट्रो सेवा की शुरुआत.
1937: इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन का जन्म, जिनका जीवन अंत तक विवादों में रहा.
1943: नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने जर्मनी से जापान की यात्रा के दौरान पनडुब्बियों के जरिए सफर किया.
1945: इटली के शासक बेनितो मुसोलिनी और उनकी प्रेमिका की हत्या.
1964: जापान ने आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) की सदस्यता प्राप्त की.
1986: चेरनोबिल परमाणु हादसे की आधिकारिक पुष्टि हुई.
1995: दक्षिण कोरिया में मेट्रो विस्फोट से 103 लोगों की जान गई.
1996: ऑस्ट्रेलिया के मार्टिन ब्रायंट ने गोलीबारी कर 35 लोगों की हत्या की, जिससे देश में हथियार कानून कड़े किए गए.
2001: डेनिस टीटो पहले अंतरिक्ष पर्यटक बने.
2003: दुनिया भर में कामगार सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस मनाया गया और एप्पल ने अपना आईट्यून्स स्टोर शुरू किया.
2007: ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता.
2008: ISRO ने पीएसएलवी-C9 का सफल प्रक्षेपण किया.
2020: भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 937 पहुंची.
2021: एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 3.6 लाख नए मामले सामने आए और मौतों का आंकड़ा 2 लाख पार कर गया.
2024: इसहाक डार को पाकिस्तान का उपप्रधानमंत्री नियुक्त किया गया.