काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 30 अप्रैल यानी बीते बुधवार को आईसीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया. इस बार लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने आईएससी और आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं में अपने पिछले सभी रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया और नया कीर्तिमान स्थापित कर पूरे देश में लखनऊ का नाम रोशन किया है. जहां एक तरफ इस स्कूल के 8 छात्रों ने आईएससी (12वीं) में 99.75 प्रतिशत अंक हासिल कर इतिहास रचा है, तो वहीं दूसरी तरफ आईसीएसई (10वीं) में में 2 छात्रों ने 99.60 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है.
खास बात ये है कि इस साल सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के कुल 43 छात्रों ने ऑल इंडिया फर्स्ट, सेकंड और थर्ड रैंक हासिल कर नया इतिहास रचा है तो 72 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि यह स्कूल लखनऊ के बेस्ट स्कूलों में से एक है.
CMS के छात्रों ने लहराया परचम
आईएससी (12वीं) बोर्ड रिजल्ट में 99.75 प्रतिशत तक अंक हासिल कर सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के 8 छात्रों में वेदिका वत्स, त्वेशा गर्ग, समर्थ द्विवेदी, प्रणव सूरी, आशीष शुक्ला, श्रेया वर्मा, गौरिका लूथरा एवं आरुषी सिंह चौहान के नाम शामिल हैं. वहीं, आईसीएसई (10वीं) बोर्ड परीक्षा में 99.60 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्रों में आद्या चौहान और पलक राय शामिल हैं. 12वीं में इस स्कूल के 46 छात्रों ने तो 10वीं में 26 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं.
6,856 छात्र हुए परीक्षा में शामिल
इस साल सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के कुल 6,856 छात्र 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 3920 (57.2 प्रतिशत) छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक तो 1555 (22.7 प्रतिशत) छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं.
3,920 मेधावी छात्र होंगे सम्मानित
सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के हेड (कम्युनिकेशन्स) ऋषि खन्ना ने बताया कि आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से लेकर 99.75 प्रतिशत तक अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन करने वाले 3,920 मेधावी छात्रों को 1 मई को सीएमएस गोमती नगर एक्सटेंशन कैंपस ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य ‘सम्मान समारोह’ में सार्वजनिक तौर पर सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ICSE बोर्ड 10वीं में जमशेदपुर की शंभवी ने रचा इतिहास, 100% नंबर लाकर बनी नंबर-1