पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं के रिजल्ट्स जारी कर सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट मई के पहले हफ्ते में ही जारी किया जा सकता है. बता दें कि बोर्ड एग्जाम्स के बच्चे लंबे वक्त से अपने रिजल्ट्स का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि पीएसईबी की ओर से फिलहाल कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है. पंजाब बोर्ड जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
पंजाब बोर्ड के छात्र-छात्राएं बेसब्री से अपने रिजल्ट के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. पंजाब में 12वीं बोर्ड के एग्जाम 19 फरवरी से लेकर 4 अप्रैल के बीच कराए गए थे. जबकि 10वीं के एग्जाम 10 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक आयोजित हुए थे. बता दें कि पीएसईबी बोर्ड एग्जाम्स में स्टूडेंट्स को पास होने के लिए सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स हासिल करने होंगे.
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को जो ऑनलाइन मार्क शीट प्राप्त होगी वह सिर्फ प्रोविजिनल मार्कशीट होगी. छात्रों मार्कशीट की हार्ड कॉपी अपने संबंधित स्कूल से ही मिलेगी. अगर रिजल्ट जारी होने के बाद कोई छात्र अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है तो वे रीइवेलुएशन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. वहीं जो स्टूडेंस्स कुछ किसी एग्जाम में फेल हो गए हैं और बाकी में पास हैं वह कंपार्टमेंट की परीक्षा भी दे सकते हैं.
यहां जानें कैसे चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट
पंजाब बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद आप ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर चेक कर सकेंगे.
वेबसाइट खोलने के बाद आपको होमपेज पर दिए रिजल्ट सेक्शन पर जाना होगा.
रिजल्ट सेक्शन में PSEB 12th reuslt या फिर 10th के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा.
रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करने के बाद आपको जरूरी जानकारी जैसे रोल नंबर, बाकी डिटेल्स को भरना होगा.
जरूरी जानकारी के बाद जब आप सबमिट करेंगे तो आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
रिजल्ट ओपन होने के बाद उसने ध्यान से चेक करें और उसकी कॉपी डाउनलोड कर लें.
एसएमएस से भी चेक करें रिजल्ट
अपने मोबाइल पर एसएमएस ऐप ओपन करें.
न्यू मैसेज में जाकर टाइप करें PB10 या PB12
इस टेक्स्ट को 5676750 नंबर पर भेज दें.
एसएमएस भेजने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आपको रिजल्ट मिल जाएगा.