मई में होंगे RPSC के 6 भर्ती एग्जाम्स, पटवारी के लिए करना होगा इंतजार

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन यानी RPSC जल्द ही राज्य में अलग-अलग भर्तियों के लिए 6 परीक्षाएं आयोजित करने जा रही है. इनमें पीटीआई, लाइब्रेरियन, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर, माइंस एंड जियोलॉजी और जंन संपर्क अधिकारी जैसी भर्तियां शामिल हैं. इन अलग-अलग भर्तियों में 50 हजार से ज्यादा उम्मीदवार शामिल होने जा रहे हैं. बता दें कि चिकित्सा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती पर 12 से 15 मई कत एग्जाम आयोजित किए जाने हैं.

राजस्थान कर्मचारी चयन आोयग की ओर से पटवारी भर्ती की तारीख को आगे बढ़ाया गया है. इस बदलाव की वजह है कि इस पोस्ट के लिए पहले की तुलना में पद बढ़ाए गे हैं. अब इस भर्ती लिए परीक्षा अगस्त या सितंबर महीने में आयोजित की जाएगी. अब यह भर्ती कुल 3727 पदों पर होगी. इससे पहले इस भर्ती में 2020 पदों पर आवेदन किए गए थे. अब 6,43,639 उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं.

कौन-कौन से एग्जाम शेड्यूल

स्कूल शिक्षा विभाग में पीटीआई और लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए आवेदन 2024 यानी पिछले साल मांगे गए थे. कुल 40 पदों पर यह भर्ती होनी है. इस भर्ती के लिए 12 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इस एग्जाम के लिए तीसरे जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान की परीक्षा 3 मई 2025 को आयोजित की जाएगी. 3.30 बजे से 5.30 बजे तक इसका समय होगा. इसके बाद 5 मई 2025 को फर्स्ट क्वेश्चन पेपर के लिए एग्जाम 9 से 12 बजे तक, दूसरा एग्जाम दोपहर 2.30 से 5.30 तक आयोजित किया जाएगा. 17 मई को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में जनसंपर्क अदिकारी के कुल 6 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती

इन एग्जाम्स के अलावा 6 मई 2025 को फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम आयोजित किया जाना है. इसके अलावा राजस्थान लोक सेवा आयोग माइंस एंड जियोलॉजी में 72 पदों की भर्ती के लिए 7 मई को परीक्षा होगी. इस भर्ती के लिए भी विभाग को 5000 से ज्यादा आवेदन हासिल हुए हैं. पदों की संख्या कुल इस भर्ती में कुल 40 है इनके अलावा बाकी जियोलॉजिस्ट के 32 पदों पर भी भर्ती होनी है. जिसके लिए एग्जाम दोपहर 2.30 से 5.30 के बीच कराया जाएगा.