IIT दिल्ली ने शुरू किया डिजाइनर्स के लिए ये खास कोर्स, कर लिया तो बस करियर सेट

अगर आप घर बैठे प्रोफेशनल स्किल्स सीखना चाहते हैं और डिजाइन या इनोवेशन में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए IIT दिल्ली में एक शानदार मौका है. इंस्टिट्यूट ने ‘सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन’ नाम से एक नया ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है. यह जानकारी IIT दिल्ली के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की गई है. यह कोर्स पूरी तरह ऑनलाइन होगा जिसकी वजह से आप घर बैठकर ही इसकी पढ़ाई कर सकते हैं. कोर्स की कुल अवधि 20 हफ्ते रखी गई है और क्लासेस की शुरुआत 30 जून 2025 से होगी. इच्छुक उम्मीदवार 6 मई दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

इस कोर्स की कुल फीस 1,10,000 रुपये हैं जिसमें जीएसटी भी शामिल की गई है. भले ही फीस थोड़ी ज्यादा हो लेकिन यह कोर्स उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है जो डिजाइन, इनोवेशन और क्रिएटिव इंडस्ट्री से जुड़े हैं. कोर्स में प्रवेश के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट या डिप्लोमा होल्डर होना जरूरी है. साथ ही कम से कम एक साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए.

किसके लिए है यह कोर्स

यह प्रोग्राम खासतौर पर डिजाइन इंजीनियर, UX/UI डिजाइनर, क्रिएटिव मैनेजर, आर्ट डायरेक्टर और उन पेशेवरों के लिए बनाया गया है जो नए विचारों पर ग्राहक की ज़रूरतों के अनुसार काम करना चाहते हैं. साथ ही, मार्केटिंग, ब्रांडिंग, प्रोडक्ट डेवलपमेंट और स्टार्टअप चलाने वाले CXO, फाउंडर, मैनेजिंग डायरेक्टर जैसे लोगों को भी यह कोर्स नए इनोवेटिव नजरिए से सोचने में मदद करेगा.

क्या होंगी लर्निंग्स

इस कोर्स में डिजाइन थिंकिंग की आधुनिक तकनीकों के साथ-साथ क्रिएटिव थिंकिंग से समस्याओं को हल करने के व्यावहारिक तरीके भी सिखाए जाएंगे. छात्रों को IIT दिल्ली के अनुभवी फैकल्टी और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से सीखने का मौका मिलेगा. इच्छुक उम्मीदवार IIT Delhi की वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज पर जाकर Certificate Program in Design Thinking and Innovation सर्च करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.