महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) की ओर से हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 12वीं के नतीजे दोपहर 1 बजे जारी किए जाएंगे. परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स TV9 हिंदी और बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in और hscresult.mkcl.org पर जाकर रोल नंबर दर्ज कर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. इस बार महाराष्ट्र बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित किया गया था.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 का आयोजन राज्य भर में निर्धारित किए गए विभिन्न केंद्रों पर हुआ था. परीक्षा में करीब 15 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. रिजल्ट जारी होने के कुल दिनों के बाद छात्र अपने संबंधित स्कूलों से मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. सबसे पहले अपने रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र यहां दिए गए लिंक पर तुरंत रजिस्ट्रेशन कर लें.