मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित मध्य प्रदेश में 10 और 12वीं की परीक्षा का परिणाम आज सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा. पहले इसे शाम 5 बजे जारी किया जाना था, मगर एनवक्त पर बोर्ड ने समय में बदलाव कर दिया. परीक्षा परिणाम सीएम मोहन यादव जारी करेंगे.
एमपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में इस बार तकरीबन 17 लाख छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा के बाद से ही छात्रों को रिजल्ट घोषित किए जाने का इंतजार था. पिछले दिनों सीएम मोहन यादव ने परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित किए जाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद बोर्ड ने तेजी से काम शुरू कर दिया था. बता दें कि पिछले साल एमपी बोर्ड का रिजल्ट 24 अप्रैल को जारी किया गया था. परीक्षा परिणाम दसवीं का 58.10 फीसद और 12वीं का 64.49 प्रतिशत रहा था.
सीएम यादव जारी करेंगे रिजल्ट
एमपी बोर्ड का रिजल्ट मंगलवार को सीएम मोहन यादव सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री आवास यानी समत्व भवन से जारी करेंगे. छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Tv9hindi पर भी रिजल्ट देख सकेंगे. पहले रिजल्ट जारी करने का समय 5 बजे रखा गया था बाद में इसमें बदलाव किया गया.
रिजल्ट चेक करने के लिए यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
- एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जाएं.
- यहां दिए गए एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025/ एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अब छात्र रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
- मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
एक साथ जारी किया जाएगा परीक्षा परिणाम
एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किया जाएगा. एमपी बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक नंबर अपलोड करने का काम पूरा कर लिया गया है. जिलों के जिला शिक्षाधिकारियों को भी इसके लिए निर्देशित किया गया था.
एमपी बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें