मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड यानी MPBSE 10th board ने 6 मई 2025 को बोर्ड एग्जाम्स के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं. बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट में मध्य प्रदेश के कई अलग-अलग शहरों से टॉपर्स के नाम सामने आए हैं. जबलपुर की शैजाह फातिमा भी टॉपर्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं. फातिमा की उस सफलता पर उनके परिवार और पड़ोस के लोग बहुत खुश. उन्हें बधाई देने के लिए कई रिश्तेदारों के फोन भी आ रहे हैं. उनके परिवार ने भी बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर की है.
शैजाह फातिमा ने प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वह जबलपुर के शासकीय मॉडल हाई स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं. उनके मैरिट लिस्ट में आने के बाद स्कूल के टीचर्स ने उन्हें बधाई दी है. स्कूल के सभी टीचर्स काफी खुश हैं. उन्होंने अपनी मेहनत की दम पर न सिर्फ अपने स्कूल और परिवार बल्कि पूरे शहर का नाम रोशन किया है. शैजाह से जब उनकी सफलता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता और टीचर्स को दिया है.
मेडिकल फील्ड में बनाना चाहती हैं करियर
शैजाह भी अपनी सफलता पर बेहद खुश हैं और उन्होंने बताया कि वह आगे चलकर मेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहती हैं. जब उनसे पूछा गया कि वह दूसरे छात्रों को क्या सलाह देना चाहेंगी तो शैजाह ने कहा कि नियमित अध्ययन और आत्मविश्वास बनाए रखने से ही उन्हें सफलता मिली है. 10वीं बोर्ड एग्जाम में प्रदेश की मैरिट लिस्ट में स्थान बनाने से पूरा जबलपुर गौरवान्वित है.
शैजाह फातिमा की कामयाबी पर उनकी मां फौजिया एफाज और पिता मशरूर अहमद ने भी खुशी जाहिर की है. पिता ने मिठाई खिलाकर अपनी बेटी की सफलता की बधाई दी है. शैजाह को स्कूल के टीचर्स ने भी बधाई दी है.
किसने किया टॉप
बता दें कि 10वीं बोर्ड एग्जाम्स में सिंगरौली की रहने वाली छात्रा प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है. प्रज्ञा ग्लोरियस पब्लिक स्कूल की में पढ़ाई कर रही हैं. उनके पिता बिनय कुमार जायसवाल बेटी की इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं. प्रज्ञा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और टीचर्स को दिया है.