गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का इंतजार 8 मई यानी आज खत्म होने वाला है. सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा कक्षा 10वीं (SSC) के रिजल्ट सुबह 8 बजे घोषित किए जाएंगे. गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा पहले ही कर दी थी. कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले उम्मीदवार गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर छात्र अपनी सीट संख्या भरकर या व्हाट्सएप नंबर 6357300971 पर अपनी सीट संख्या भेजकर अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 10 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी.
GSEB 10th Result 2025: कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट?
- सबसे पहले गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
- फिर होमपेज पर उपलब्ध GSEB SSC रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां छात्रों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
- अब सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- अपने रिजल्ट की जांच करें और पेज को डाउनलोड कर लें.
- आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से छात्र अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि यह मार्कशीट प्रोविजनल होगी. ओरिजिनल मार्कशीट लेने के लिए छात्रों को अपने स्कूल जाना पड़ेगा, जो रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद बोर्ड स्कूलों में भेज देगा.
Gujarat Board 10th Result 2025 On Digilocker: डिजिलॉकर से कैसे देख सकते हैं रिजल्ट?
-
- गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.
- फिर अपना आधार नंबर और अन्य डिटेल्स डालकर रजिस्ट्रेशन करें.
- उसके बाद अपने मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी पिन की मदद से लॉगिन करें.
- अब एजुकेशन टैब के तहत ड्रॉपडाउन से गुजरात बोर्ड चुनें और फिर 10वीं रिजल्ट मार्कशीट सेलेक्ट करें.
- फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और साल 2025 चुनें.
- अब आपकी मार्कशीट दिखेगी, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं.
GSEB 12th Result 2025: 5 मई को आया था 12वीं का रिजल्ट
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 5 मई को आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जारी किया था. बोर्ड ने साइंस, जनरल स्ट्रीम और वोकेशनल परीक्षा, तीनों के परिणाम जारी किए थे. 12वीं में इस बार जनरल स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत 93.07 फीसदी और साइंस स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत 83.51 फीसदी रहा है. इस बार लड़कियों के मुकाबले लड़कों का पासिंग प्रतिशत थोड़ा ज्यादा है. लड़कों का पासिंग प्रतिशत जहां 83.79 फीसदी रहा तो लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 83.2 फीसदी रहा है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में इशिका और 12वीं में अखिल सेन ने किया टाॅप, यहां चेक करें टाॅपर्स लिस्ट