सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशल यानी CBSE स्कूलों में अब छात्रों का इमोशनल डेवलपमेंट भी हाेगा. इसको लेकर सीबीएसई ने तैयारियां तेज करते हुए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. जिसके तहत अब सीबीएसई स्कूलों में बच्चों की डेली प्रेयर में पॉजिटिविटी की क्लास लगेगी. इस संबंधी में सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों को शुक्रवार को विस्तृत दिशा- निर्देश जारी किए हैं.
सीबीएसई ने कहा है कि बच्चों यानी छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड प्रतिबद्ध है. ऐसे में सभी स्कूलों को बोर्ड ने अकेडमिक ईयर 2025-26 से सुबह की प्रार्थना सभी में Positive affirmations यानी सकारात्मक अभिकथन या वाक्यांश को शामिल करने की सलाह दी है.
स्कूलों के लिए जारी हुई ये गाइडलाइंस
सीबीएसई ने डेली प्रेयर में Positive affirmations को लेकर स्कूलों के लिए गाइइलाइंस जारी की है. जिसके तहत स्कूल रोजाना प्रेयर के दौरान एक-दो Positive affirmations पेश कर सकते हैं. जिन्हें स्कूलों के बुलेटिन बोर्ड में क्लास रूम में भी डिस्पले किया जा सकता है. इसके साथ ही सीबीएसई ने निर्देशित किया है कि Positive affirmations बच्चों की उम्र के अनुसार , सहानुभूति, साहस और आत्म मूल्यों पर आधारित होने चाहिए. सीबीएसई ने ये भी स्पष्ट किया है कि स्कूल अपनी प्रेयर में Positive affirmations को नया रूप देने के लिए भी स्वतंत्र हैं. साथ ही इसमें बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने को भी कहा गया है.
क्या है Affirmations, बच्चों के लिए कैसे मददगार
पॉजिटिव Affirmations छोटे और सार्थक वाक्यांश हैं, जो किसी भी व्यक्ति को एक क्रिएटिव सेल्फ इमेज, इमोशनल डेवलपमेंट और पॉजिटिव माइंडसेट विकसित करने में मदद करते हैं. Positive affirmations की मदद से अपनी व्यक्ति अपने माइंडसेट को मजबूत कर सकता है. इसके साथ ही उसके कॉन्फिडेंस विकसित करने में मदद मिलती हैं. तो वहीं उसका फाेकस भी किसी काम को लेकर बढ़ता है. सीबीएसई ने कहा कि Positive affirmations से बच्चों के भावानात्मक विकास में मदद मिलेगी. इससे बच्चे ना सिर्फ अकेडमिक रूप से बल्कि इमोशनली भी मजबूत हो सकेंगे. इससे वे एक बेहतर दुनिया को आकार देने के लिए कॉन्फिडेंट बन सकेंगे.
सीबीएसई ने कहा है कि Positive affirmations का उद्देश्य बच्चों के सोशल और इमोशनल डेवलपमेंट में उनकी मदद करना, एक पॉजिटिव स्कूल संस्कृति को बढ़ावा देना, छात्रों को स्पष्टता, शांति और आत्मविश्वास के साथ अपना दिन शुरू करने में मदद करना है.
ये भी पढ़ें;CUET UG 2025 Exam: सिटी स्लिप क्या है? एडमिट कार्ड से है कितनी अलग