दिल्ली में हाई अलर्ट… भारत-PAK तनाव के बीच कई स्कूल्स में लगीं ऑनलाइन क्लासेस

22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकवादियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की. जिसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के रिहायशी इलाकों पर हमले की कोशिश की. इस हमले को नाकाम करने के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बन गई है और सीमा से जुड़े इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दिल्ली को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. इस दौरान दिल्ली के कुछ स्कूलों से भी महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है जहां कुछ स्कूलों ने सुरक्षा के मद्देनजर ऑनलाइन क्लासेस शुरू की हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए दिल्ली की कई प्राइवेट स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेस आयोजित की हैं. शुक्रवार को पहले ही पैरेंट्स को यह सूजना दी गई थी. इंद्रप्रस्थ वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल शिखा अरोड़ा ने पीटीआई भाषा से बात करते हुए बताया है कि मौजूदा स्थिति पर विचार करने के बाद यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि सोमवार से बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो रही हैं ऐसे में एक दिन का खतरा क्यों मोल लेना? इसी के चलते शुक्रवार को ऑनलाइन क्लासेस रखी गईं.

बहुत कम बच्चे पहुंचे स्कूल

डीपीएस वसंत कुंज, पश्चिम विहार में इंद्रप्रस्थ वर्ल्ड स्कूल, मॉडल टाउन में क्वीन मेरी जैसे स्कूलों ने शुक्रवार को ऑनलाइन क्लासेस संचालित की हैं. इस मामले में क्वीन मेरी स्कूल की प्रिंसिपल अनुपमा सिंह ने कहा कि शुक्रवार को स्कूलों में वैसे भी बच्चे बहुत कम पहुंचे. उन्होंने कहा कि कई अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का फैसला लिया. प्रत्यक्ष कक्षाएं रखने वाले कुछ स्कूलों ने परिसर में सुरक्षा के उपाय बढ़ दिए थे.

सुरक्षा प्रोटोकॉल जारी

वहीं आईटीएल इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल सुधा आचार्य ने कहा कि डीडीएमए जो सुरक्षा प्रोटोकॉल जारी किए थे उन्हें छात्रों तक प्रभावी रूप से पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि छात्रों को सुबह की प्रेयर के वक्त मॉक ड्रिल कराई गई और सभी सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई. अभिभावकों को भी इस मामले में सूचित किया गया है. शिक्षा निदेशालय के अधिकारी ने कहा कि उन्हें स्कूल बंद करने का कोई आधिकारिक आदेश नहीं मिला था.