नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया यानी NSUI ने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सीयूईटी यूजी 2025 को स्थगित कराने की मांग की है. छात्रों के समूह ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लेटर लिखकर सीयूईटी यूजी 2025 एग्जाम को जम्मू-कश्मीर, राजस्तान, पंजाब और पाकिस्तान की सीमा से जुड़े दूसरे राज्यों में स्थगित करने की मांग की है. छात्रों ने कहा कि इन राज्यों में फिलहाल गंभीर सुरक्षा की स्थिति बनी हुई है. भारत और पाकिस्तान के बीच बनी तनाव की स्थिति में सीमा से सटे हुए जिलों में फिलहाल खतरा बना हुआ है.
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के हालातों में एनटीए सीयूईटी यूजी एग्जाम आयोजित करने जा रही है. उन्होंने इस पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों से अपेक्षा कर रही है कि वह 400 किलोमीटर से ज्यादा यात्रा न करें और वहीं सीमा क्षेत्रों में गोलीबारी हो रही है और आवाजाही पर भी बैन लगा हुआ है. उन्होंने इस अव्यवहारिक के साथ-साथ छात्रों के जीवन से खिलवाड़ भी बताया.
NSUI ने कौन-कौन सी मांगे उठाई
प्रभावित क्षेत्रों में सीयूईटी यूजी की स्थिति को लेकर एनटीए तुरंत स्पष्टत जवाब दे.
जिन जिलों में संवेदनशील स्थिति बनी हुई है वहां पर हालात सामान्य होने तक सीयूईटी यूजी परीक्षा स्थगित की जाए.
स्थिति के सामान्य होने पर जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और दूसरे सीमा से सटे हुए जिलों में अस्थायी परीक्षा केंद्र बनाए जाए.
छात्रों और परिजनों के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन और एमएमएस/व्हाट्सएप जैसी डिजिटल कम्युनिकेशन सर्विस तुरंत शुरू की जाए..
2023 की CUET एग्जाम की याद दिलाई
NSUI ने इस लेटर में सीयूईटी यूजी 2023 की परीक्षा के दौरान जम्मू-कश्मीर में परीक्षा को स्थगित कर श्रीनगर में अतिरिक्त परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. वर्तमान में स्थिति उस स्थिति से ज्यादा गंभीर है. ऐसे में एनटीए को जल्दी जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि एनएसयूआई छात्रों के साथ एकजुटता से खड़ी है और सरकार को संवेदनशीलता, तात्कालिकता और उत्तरदायित्व के साथ काम करना चाहिए. NSUI ने कहा कि वह छात्र हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहेंगे.