22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने 8 मई को सीमा से सटे जिलों में रिहायशी इलाकों को टारगेट कर हमला किया था. भारतीय डिफेंस सिस्टम में पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया. हालांकि बॉर्डर से सटे राज्यों और जिलों में तनाव की स्थिति बन गई है. ऐसे में इन राज्यों के कई जिलों में स्कूलें बंद की गई हैं. इससे संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है.
7-8 मई की रात पाकिस्तान ने सीमा से सटे 6 राज्यों में मिसाइल हमले का प्रयास किया था. इन राज्यों के 19 जिलों में स्कूलों को बंद रखने और ऑनलाइन क्लासेस शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं. चलिए जानते हैं इन राज्यों के नाम और उनके जिलों के नाम.
पंजाब में अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिल्का, पठानकोट, गुरदासपुर और तरनतारन. इन जिलों में 9 से 11 मई तक स्कूलें बंद की गई हैं साथ ही सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसल भी की गई हैं.
राजस्थान के जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और जैसलमेर जिले. यहां पर अगले आदेश के जारी होने तक स्कूल बंद रखे जाएंगे. यहां पर रात 9 से सुबह 4 तक ब्लैकआउट, फाइट्स बंद.
जम्मू-कश्मीर के जम्मू, उधमपुर, पुंछ, उरी और बारामूला जिले. यहां पर 9 और 10 मई को स्कूल बंद रहेंगे. IUST यूनिवर्सिटी को भी बंद किया गया.
लद्दाख में भी 9 से 10 मई तक स्कूल बंद रहेंगे. नागरिकों से अलर्ट रहने और इमरजेंसी में 112 पर कॉल करने को कहा गया है.
हरियाणा के पंचकूला में स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. यहां भी 9 मई से 10 मई तक स्कूल बंद रहेंगे. यहां पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द.
चंडीगढ़ में भी बाकी क्षेत्र की तरह 9 मई से 10 मई तक स्कूल बंद रहेंगे. पंजाब यूनिवर्सिटी की होने वाली परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं.
दिल्ली में भी हाई अलर्ट
भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर चले रहे तनाव की वजह से दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है. जी हां, यहां पर भी कई प्राइवेट स्कूलों ने शुक्रवार को क्लासेस ही नहीं लगाईं बल्कि इनकी जगह पर ऑनलाइन मोड क्लासेस संचालित की गईं.
वहीं इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानी आईसीएआई ने मई में होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स एग्जाम को पोस्टपोन हुआ है.