Bihar Police Constable Result 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट में महिलाएं निकलीं आगे, 8 ट्रांसजेंडर का भी हुआ सेलेक्शन

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने 9 मई यानी बीते शुक्रवार को बिहार पुलिस में 21 हजार से अधिक पदों पर सिपाही भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है. चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि कुल 21,391 पदों पर सेलेक्शन हुआ है, जिसमें महिलाएं आगे निकल गई हैं. कुल सेलेक्शन में 11,178 महिलाएं, 10205 पुरुष और 8 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. इसमें 30 गृह रक्षक और 68 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भी शामिल हैं. सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 1 जून से 3 जून तक अपने-अपने क्षेत्र में जाकर नियुक्ति लेनी होगी.

कैटेगरी वाइज सिपाहियों का सेलेक्शन

  • जनरल कैटेगरी- 8556 सिपाही
  • ईडब्ल्यूएस कैटेगरी- 2140 सिपाही
  • एससी (अनुसूचित जाति)- 3400 सिपाही
  • एसटी (अनुसूचित जनजाति)- 228 सिपाही
  • ईबीसी (अत्यंत पिछड़ा वर्ग)- 3842 सिपाही
  • बीसी (पिछड़ा वर्ग)- 2570 सिपाही
  • डब्ल्यूबीसी- 655 सिपाही

कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट?

  • सबसे पहले केंद्रीय चयन पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर बिहार पुलिस कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट पर क्लिक करें.
  • उसके बाद एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे.
  • अब Ctrl + f करके अपना रोल नंबर ढूंढें.
  • आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट पीडीएफ को सेव करके रख लें.

Bihar Police Constable Final Result 2025 Check Direct Link

लिखित परीक्षा में 11 लाख से अधिक हुए थे शामिल

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कुल 17,87,720 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 11,95,101 कैंडिडेट ही लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे. लिखित परीक्षा का आयोजन अगस्त 2024 में 6 चरणों में किया गया था. हालांकि लिखित परीक्षा में सिर्फ 1,07,079 कैंडिडेट्स ही पास हो पाए थे और उन्हें अगले राउंड में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. उसमें भी सिर्फ 86,539 कैंडिडेट्स ही शामिल हुए थे, जिसमें 53,960 पुरुष, 32569 महिलाएं और 10 ट्रांसजेंडर शामिल थे.

19,838 पदों के लिए जल्द होगी परीक्षा

चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि फिलहाल 19,838 सिपाही पदों के लिए जो भर्ती प्रक्रिया चल रही है, उसमें 17 लाख आवेदन मिले हैं, जिन्हें रिव्यू किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आने वाले महीनों में इस भर्ती प्रक्रिया के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: भारत-PAK के बीच तनाव, राजस्थान में MBBS-नर्सिंग के सभी एग्जाम्स कैंसल