नीट यूजी 2025 परीक्षा की आंसर-की का इंतजार लाखों अभ्यर्थी कर रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) जल्द ही आंसर-की जारी करेगा. जब यह जारी हो जाए, तो कैंडिडेट नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के माध्यम से आंसर-की देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को अपने आवेदन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी, जिसके माध्यम से लॉगिन करके आप आंसर-की चेक कर सकते हैं.
चूंकि नीट यूजी परीक्षा में अभ्यर्थियों को अलग-अलग प्रश्न पत्र दिए जाते हैं और उनके लिए एक कोड निर्धारित किया जाता है. ऐसे में उसी कोड के हिसाब से आंसर-की भी जारी की जाती है. मान लीजिए कि किसी अभ्यर्थी के प्रश्न पत्र का कोड 45 है, तो उसे उसी कोड वाला आंसर-की चेक करना होगा.
कैसे डाउनलोड कर सकते हैं आंसर-की?
- सबसे पहले तो नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
- फिर होमपेज पर दिए गए ‘नीट यूजी 2025 आंसर-की’ लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद अपने आवेदन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें.
- अब सबमिट बटन कर क्लिक करें.
- फिर एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें नीट यूजी 2025 आंसर-की होगा.
- आंसर-की पीडीएफ को डाउनलोड कर लें और उसे अच्छे से चेक कर लें.
कब हुई थी परीक्षा?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 4 मई को भारत के 548 शहरों और विदेश के 14 शहरों में 5,453 परीक्षा केंद्रों पर नीट यूजी 2025 परीक्षा आयोजित की थी. इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 20.8 लाख से अधिक कैंडिडेट शामिल हुए थे. परीक्षा में कुल 180 प्रश्न पूछे गए थे, जिनके कुल अंक 720 हैं. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी थी यानी प्रत्येक सही उत्तर के लिए कैंडिडेट्स को 4 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग के तौर पर 1 अंक काटे जाएंगे. इसी मार्किंग सिस्टम के आधार पर ही कैंडिडेट्स को उनके नंबर दिए जाएंगे.
NTA खोल देगा ऑब्जेक्शन विंडो
एनटीए जब नीट यूजी 2025 आंसर-की जारी करेगा, तब वह ऑब्जेक्शन विंडो भी खोल देगा. अगर किसी कैंडिडेट को आंसर-की के किसी प्रश्न में गलती नजर आती है तो वो ऑब्जेक्शन विंडो पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है. इसके लिए एनटीए उससे एक निर्धारित शुल्क भी लेगा. फिर सब्जेक्ट एक्सपर्ट उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्ति की जांच करेंगे और अगर आपत्ति सही पाई जाती है तो उसी के आधार पर फाइनल आंसर-की और फिर रिजल्ट जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: CBSE रिजल्ट में पिछले 3 साल से बाजी मार रहा ये राज्य, जानें दिल्ली का कैसा है रिकॉर्ड