भारत-पाक में सीजफायर के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं. इसी कड़ी में पंजाब के स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी को कल से खोलने का फैसला लिया गया है. सोमवार से राज्य के सभी निजी, सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी रोजगाना की तरह ही खुलेंगे. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने खुद ये जानकारी दी है. हालांकि पठानकोट, फिरोजपुर, अमृतसर में स्कूल अभी नहीं खुलेंगे.
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के मुताबिक सोमवार से भी शिक्षण संस्थानों में नियमित कक्षाएं लगेंगीं और परीक्षाएं भी पहले से जारी शेड्यूल के हिसाब से ही होंगी. शिक्षा मंत्री के ऐलान के बाद अलग अलग जिलों में भी स्कूलों के खुलने का नोटिफिकेशन जारी किया जाने लगा है. हालांकि सीमावर्ती जिलों फिरोजपुर, पठानकोट, अमृतसर में अभी भी स्कूल बंद रहेंगे.
हालात अब सामान्य
होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन की ओर ने भी जिले के सभी स्कूलों को खोलने के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आपातकालीन स्थिति लागू की गई थी, इसीलिए 11 मई तक सभी स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को बंद किया गया था. अब हालात सामान्य हैं, इसलिए सोमवार से सभी शिक्षण संस्थानों को खोल दिया जाएगा.
कश्मीर-गुजरात समेत कई राज्यों में कर दी गई थी छुट्टी
पाकिस्तान की कायराना हरकत के बाद 8 मई को पंजाब, गुजरात, कश्मीर, राजस्थान समेत कई राज्यों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया था. खासतौर से पंजाब में शिक्षा मंत्री ने तीन दिन तक की छुट्टी का ऐलान किया था. स्कूलों के अलावा कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को भी बंद रखा गया था. इसके अलावा राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और पश्चिम बंगाल में भी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई थी. चंडीगढ़ में भी स्कूलों की छुट्टी करने का ऐलान किया गया था. कश्मीर के स्कूल एजुकेशन डायरेक्टर की ओर से भी स्कूलों में छुट्टी के निर्देश जारी किए गए थे.