सीबीएसई बोर्ड क्लास 10th और 12th रिजल्ट 2025 का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. सीबीएसई की ओर से रिजल्ट की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड इसी हफ्ते रिजल्ट जारी कर सकता है. हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक किसी तरह का ऑफिशियल डेट और टाइम जारी नहीं किया गया है. 42 लाख छात्र-छात्राओं ने इस साल परीक्षाएं दी थीं. सभी अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम्स 2025 का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है, क्लास 12th और 10th में जिन छात्रों को 33 प्रतिशत मार्क्स आएंगे वह ही पास कहलाए जाएंगे. अगर किसी छात्र के एक सब्जेक्ट में अगर 33 प्रतिशत मार्क्स नहीं आते हैं और एक-मार्क्स कम रह जाते हैं तो ग्रेस मार्क्स का डिसिजन लिया जा सकता है. पिछले साल यानी 2024 में सीबीएसई बोर्ड ने 13 मई को रिजल्ट जारी किए थे. संभावना है कि इस साल भी इसी दिन के आस-पास नतीजे जारी किए जा सकते हैं.
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, और results.cbse.nic.in वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां पर छात्र अपना रिजल्ट्स चेक कर पाएंगे. इनके अलावा छात्र डिजिलॉकर अकाउंट से भी रिजल्ट चेक कर पाएंगे. इस साल 42 लाख से ज्यादा छात्र बोर्ड एग्जाम्स में बैठे थे. बोर्ड एग्जाम्स 15 फरवरी से लेकर 4 अप्रैल तक आयोजित किए गए थे.