भारत-पाकिस्तान में सीजफायर हो चुका है, लेकिन इससे भारत ने जो किया वो इतिहास में याद रखा जाएगा. आतंकिस्तान पर इस बार भारत इस बार ऐसे टूटा कि आतंक के आकाओं की कमर टूट गई. इसीलिए तो पाकिस्तान ने खुद सीजफायर की गुहार लगाई. भारत का यह पराक्रम सबसे खास इसलिए है, क्योंकि इस बार भारत ने पड़ोसी मुल्क को अपने स्वदेशी हथियारों की ताकत दिखाई.
पाकिस्तान पर भारत के स्वदेशी हथियार इस बार खूब गरजे. खास तौर से ब्रह्मोस मिसाइल, आकाश मिसाइल और MRSAM, जिसे हम बराक-8 के नाम से भी जानते हैं. इन तीनों स्वदेशी मिसाइलों ने पाकिस्तान में न सिर्फ आतंकी ठिकानों को तबाह किया, बल्कि पाक की हिमाकत का जवाब उनकी एयरस्ट्रिप पर बरसकर किया. राष्ट्रनाम के नाम संदेश मे पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद इस बात का जिक्र किया. उन्होंने किसी भी हथियार का नाम लिए बगैर कहा कि इस बार मेड इन इंडिया हथियारों की ताकत दुनिया ने देखी.
पाक पर गरजीं भारत की ये स्वदेशी मिसाइल
1- ब्रह्मोस मिसाइल
सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस भारत और रूस द्वारा विकसित मिसाइल है, जो जमीन समुद्र, हवा और पनडुब्बी से लॉन्च की जा सकती है.इसका नाम भारत की ब्रह्मपुत्र नदी और रूस की मोस्कवा नदी से मिलाकर रखा गया है.यह विश्व की सबसे तेज़ क्रूज़ मिसाइलों में से एक है.भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी DRDO इसका निर्माण कर रहा है.मैक 3 तक की गति, 500+ किलोमीटर की रेंज और उच्च सटीकता के साथ यह भारत का प्रमुख हथियार है.
ब्रह्मोस मिसाइल की खासियतें
यह एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है, जो 3700 किमी प्रति घंटा की गति से लक्ष्य को टारगेट कर सकती है. इसकी रेंज तकरीबन 800 किमी तक है जो अपने साथ 200 से 300 किग्रा तक वॉरहेड ले जाने में सक्षम है. इसमें जमीन, समुद्र और एयर से लांच किया जा सकता है. यह दुश्मन के रडार से बचने के लिए बेहद कम ऊंचाई पर उड़ने में सक्षम है यह लक्ष्य पर ऊपर से या सीधा हमला कर सकती है.
ब्रह्मोस मिसाइल के वेरिएंट
- BrahMos Block I / II / III : Army के लिए ग्राउंड-लॉन्च वर्जन
- BrahMos-NG (Next Gen) : छोटा, हल्का, तेज़ वर्जन जो फाइटर जेट्स के साथ जाने वाली मिसाइल
- Air-Launched BrahMos : Su-30MKI से दागे जाने वाली
- Ship-Launched BrahMos : युद्धपोतों से दागे जाने वाली
- Submarine-Launched BrahMos : पनडुब्बियों से दागे जाने वाला वर्जन

ब्रह्मोस मिसाइल.
2- आकाश मिसाइल सिस्टम
भारत में निर्मित आकाश मिसाइल मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है.इसे भी डीआरडीओ ने विकसित किया है.यह भारत की तीनों सेनाओं के पास है.
कितनी खास है आकाश मिसाइल
यह एक सरफेस टू एयर मिसाइल है, जिसकी रेंज 25 से 30 किमी है, यह 18 किमी ऊंचाई तक मार कर सकती है. इसकी स्पीड 3 हजार किमी घंटा है जो 60 किग्रा वॉरहेड ले जाने में सक्षम है. खास बात ये है कि यह मोबाइल ट्रक, रडार वाहनों से लांच की जा सकती है, यह एक साथ कई टारगेट को एंगेज कर सकती है.
आकाश मिसाइल की खास बातें
- यह पूरी तरह से स्वदेशी प्रणाली है.
- यह मोबाइल यूनिट है कहीं भी तैनात कर सकते हैं.
- एयर डिफेंस सिस्टम के साथ काम कर सकता है.
- तुलनात्मक रूप से कम खर्चीला लेकिन प्रभावशाली.

आकाश मिसाइल.
3- MRSAM यानी बराक-8
यह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है, जिसे किसी तरह के हवाई खतरे से बचाव के लिए तैयार किया गया है. यह भारत और इजराइल का संयुक्त उद्यम है. अब इसे डीआरडीओ बना रहा है.
MRSAM की खास बातें
इस मिसाइल की रेंज 70 से 100 किमी है, जो 2400 किमी प्रति घंटे की स्पीड से टारगेट को हिट कर सकती है. यह 20 किमी ऊंचाई तक मार करने में सक्षम है जो अपने साथ 60 से 70 किग्रा वॉरहेड ले जा सकती है. यह एक साथ कई टारगेट एंगेज कर सकती है.
MRSAM कीविशेषताएं
- 360 डिग्री सुरक्षा कवरेज
- नेटवर्क-सेंट्रिक ऑपरेशन
- ऑल वेदर ऑपरेशन
- फुली मोबाइल सिस्टम

बराक-8 मिसाइल.
MRSAM के वेरिएंट्स
- IAF MRSAM : भारतीय वायुसेना
- IA MRSAM : भारतीय थल सेना
- IN LRSAM : भारतीय नौसेना