उदयपुर की हिमांशी कोठारी ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 98% अंक प्राप्त कर सभी को चौंका दिया है. TV9 के साथ खास बातचीत में हिमांशी ने अपनी सफलता के पीछे की स्ट्रेटजी शेयर की. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई में NCERT पुस्तकों पर विशेष ध्यान दिया और कम ही कोचिंग मटेरियल का इस्तेमाल किया. उनका शेड्यूल लचीला था, जिसमें बड़े और छोटे टॉपिक्स को मिलाकर पढ़ाई की जाती थी.
हिमांशी ने नवंबर और दिसंबर में, और बोर्ड परीक्षाओं से एक महीने पहले सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. हिमांशी के माता-पिता ने उन्हें भरपूर सहयोग दिया और कभी भी अत्यधिक दबाव नहीं बनाया. उन्होंने क्लैट परीक्षा की तैयारी भी साथ ही की. अब हिमांशी SLSA पुणे से बीएएलएलबी करने जा रही हैं और भविष्य में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखती हैं.