CBSE ने क्लास 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. जिसमें छत्तीसगढ़ के छात्रों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है. खास तौर पर 12वीं की परीक्षा में प्रगति अग्रवाल ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है. प्रगति को 98.5% अंक प्राप्त हुए हैं.
12वीं के टॉप 5 में 4 छात्राएं और 1 छात्र शामिल हैं. काव्य अग्रवाल को 98.25%, आर्ची पटेल को 98%, इशिका अग्रवाल को 97.50%, आद्या अग्रवाल को 97.25% और पूर्वी पारख को 97% अंक मिले हैं. पूर्वी पारख ने टीवी9 से बातचीत में बताया कि ‘टॉपर बनना उतना मुश्किल नहीं है, अगर आप सही रणनीति और लगातार मेहनत करें.’
छत्तीसगढ़ से कुल 31,911 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 31,711 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इनमें 16,696 लड़के और 15,015 लड़कियां थीं. प्रदेश का कुल पास प्रतिशत 82.17% रहा, जो पिछले सालों की तुलना में स्थिर और संतोषजनक माना जा रहा है. इसी तरह 10वीं के नतीजों में भी छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस साल छत्तीसगढ़ में 10वीं का कुल पास प्रतिशत 90.52% रहा है, जो कि राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार का संकेत देता है. खास बात यह रही कि इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा.
CBSE के अनुसार कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ से कुल 38,728 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 34,481 छात्र परीक्षा में बैठे, जिनमें 20,385 लड़के और 18,096 लड़कियां शामिल थीं. इस शानदार प्रदर्शन ने न सिर्फ छात्रों और उनके अभिभावकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय बन गया है. बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं.