पंजाब बोर्ड 12वीं के छात्रों का इंतजार अब बस खत्म ही होने वाला है. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड 14 मई यानी आज दोपहर 3 बजे कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. जब परिणाम घोषित हो जाए, तो बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर आदि की जरूरत पड़ेगी. पंजाब बोर्ड ने इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की थीं.
हर साल की तरह इस साल भी बोर्ड अधिकारियों द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे और नतीजों के साथ-साथ कुल पासिंग प्रतिशत, जेंडर वाइज पासिंग प्रतिशत, टॉपर्स की लिस्ट और अन्य डिटेल्स भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा किए जाएंगे.
PSEB 12th Result 2025: कैसे देखें रिजल्ट?
- सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
- फिर कक्षा 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद लॉगिन करने के लिए अपनी डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें.
- अब आप अपना पीएसईबी कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 देखें.
- आगे की जरूरत के लिए उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
Punjab Board 12th Result: 2024 में लड़कियों ने मारी थी बाजी
अगर पिछले साल की बात करें तो 2024 में पंजाब बोर्ड ने 30 अप्रैल को कक्षा 12वीं के रिजल्ट घोषित किए थे. इस परीक्षा में कुल 2,84,452 छात्र शामिल हुए थे, जबकि 2,64,662 छात्रों ने परीक्षा पास की थी यानी कुल पासिंग प्रतिशत 93.04 फीसदी दर्ज किया गया था. इसमें लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 95.74 फीसदी तो लड़कों का पासिंग प्रतिशत 90.74 फीसदी रहा था.
वहीं, अगर 2023 की बात करें तो उस समय 12वीं के नतीजे 24 मई को घोषित किए गए थे. तब कुल 2,96,709 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 2,74,378 छात्र पास हुए थे. उस समय कुल पासिंग प्रतिशत 92.47 फीसदी रहा था. इसमें लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 95.14 फीसदी जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 90.25 फीसदी रहा था.
ये भी पढ़ें: सीबीएसई 12वीं में मेरठ के करण पिलानी ने रचा इतिहास, 500 में से आए 499 अंक