UPSC Exam Calendar 2026 Release: UPSC ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, चेक करें NDA, CDS सहित अन्य परीक्षाओं की तारीख

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने साल 2026 की प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस संबंध में UPSC की तरफ से 2026 का वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया है. कैलेंडर के मुताबिक सिविल सर्विस की प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 24 मई 2026 को किया जाएगा. इसके साथ ही कैलेंडर में UPSC की तरफ से NDA, CDA, CMS, CAPF जैसी आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा की तारीखों का ऐलान भी किया गया है.

आइए जानते हैं कि UPSC ने अपनी EXAM कैलेंडर 2026 में कौन सी प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन कब करने का फैसला लिया है.

सिविल सर्विस परीक्षा के लिए 14 जनवरी को जारी होगा नोटिफिकेशन

UPSC की तरफ से साल 2026 के लिए जारी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार सिविल सर्विस परीक्षा के लिए 14 जनवरी 2026 को आधिकारिक नोटफिकेशन जारी होगा. इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आवेदन के लिए आखिरी तारीख 3 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है. इसके बाद 24 मई रविवार को सिविल सर्विस प्रीलिम्स की परीक्षा का आयोजन होगा. मालूम हो कि सिविल सर्विस प्रीलिम्स को ही इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में शामिल होने के इच्छुक कंडिडेट्स के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट माना जाता है. इसमें पास कंडिडेट्स सिविल सर्विस और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के मेन एक्जाम में शामिल हो सकते हैं. सिविल सर्विस के पांच दिवसीस मेन एक्जाम 22 अगस्त 2026 से प्रस्तावित हैं.

NDA-CDS EXAM की ये रही तारीख

UPSC ने सिविल सर्विस प्रीलिम्स के साथ ही NDA-CDS एक्जाम की तारीखों का भी ऐलान किया है. UPSC की तरफ से जारी कैलेंडर के अनुसार NDA और CDS पहले फेज की परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 10 दिसंबर 2025 को जारी होगा. जिसके तहत 30 दिसंबर 2025 तक आवेदन किया जा सकता है. NDA की परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी.

वहीं NDA और CDS दूसरे फेज की परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 20 मई को जारी होगा. जिसके तहत 9 जून तक आवेदन किया जा सकता है. परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को किया जाएगा.

8 फरवरी को इंजीनियरिंंग प्रीलिम्स EXAM

UPSC की तरफ से जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स एक्जाम 8 फरवरी 2026 का आयोजित किया जाएगा. इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 17 सितंबर 2025 को जारी होगा. जिसके अनुसार 7 अक्टूबर 2025 तक इस परीक्षा के लिए आवेदन किए जा सकते हैं.

वहीं कंबाइड जियो साइंटिस्ट Exam भी 8 फरवरी को आयोजित होना है. इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 3 सितंबर को जारी होगा. 23 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- CBSE 10th Result 2025: ग्रेटर नोएडा के आरव ने सीबीएसई 10वीं में किया कमाल, हासिल किए 100% अंक