भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने मई 2025 सेशन की कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. एग्जाम में शामिल कैंडिडेट आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 3 मई और 5 मई को किया गया था. एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों के स्कोरकार्ड भी अपलोड कर दिए गए हैं.
ICSI किसी भी अभ्यर्थी को रिजल्ट की भौतिक प्रतियां जारी नहीं करेगा. संस्थान की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा मई 2025 सत्र का औपचारिक ई-परिणाम-सह-अंक विवरण संस्थान की वेबसाइट icsi.edu पर परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद अपलोड कर दिया जाएगा, जिसे कैंडिडेट डाउनलोड कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ICSI की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ICSI CSEET May 2025 Result How to Download: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
- ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए CSEET May 2025 Result लिंक पर क्लिक करें.
- अब आईडी और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
- स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
ICSI CSEET May 2025 Result Download Link कैंडिडेट इस लिंक पर क्लिक कर अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
अपनी उत्तर पुस्तिकाओं का वेरिफिकेशन या स्पष्टीकरण के लिए कैंडिडेट को परिणाम घोषित होने के 60 दिनों के अंदर आवेदन करना होगा. एग्जाम में जो अभ्यर्थी कुल 50% अंक और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% नंबर प्राप्त किए हैं. उन्हें सफल घोषित किया गया है. परीक्षा में व्यावसायिक संचार से 50 अंक, कानूनी योग्यता और तार्किक तर्क से 50 अंक, आर्थिक और व्यावसायिक पर्यावरण से 50 अंक, समसामयिक मामले और मात्रात्मक योग्यता से 50 नंबरों के सवाल पूछे गए थे. एग्जाम में शामिल होने के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 अप्रैल थी. वहीं एप्लीकेशन फीस 2000 रुपए निर्धारित की गई थी.
ये भी पढ़े – UPSC ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, चेक करें NDA, CDS सहित अन्य परीक्षाओं की डेट