जामिया स्कूल 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है.जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एग्जाम कंट्राेलर ऑफिस ने गुरुवार को अपने स्कूलों की 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया है. जामिया के कुलपति प्रोफेसर मजहर आसिफ और रजिस्ट्रार प्रोफेसर मोहम्मद महताब आलम रिजवी ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया है. जिसमें लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है. मतलब जामिया 10वीं के रिजल्ट में लड़कियां लड़कों से आगे रही हैं. लड़कियों के इस प्रदर्शन पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने खुशी जताई है.
98.3 फीसदी लड़कियां हुई पास
जामिया मिल्लिया इस्लामिया की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 647 छात्र शामिल हुए थे. जिसमें से 303 लड़के और 344 लड़कियां थी. प्रशासन की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार लड़कों का पास फीसदी94.1% रहा है, जबकि लड़कियों का पास फीसद 98.3% रहा है. वहीं कुल पास होने वाले छात्रों का औसत 96.2% रहा है.
बुशरा गौहर और तौसिफ आलम बने संयुक्त टॉपर
जामिया 10वीं के रिजल्ट में बुशरा गौहर और तौसिफ आलम संयुक्त रूप से टॉपर बने हैं. जामिया की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार जामिया स्कूल कक्षा 10वीं में बुशरा गौहर और तौसीफ आलम ने संयुक्त रूप से 98.71% नंबर हासिल करते हुए पहला स्थान हासिल किया है. वहीं अलीशा इमरान ने 98.57% अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और तीसरा स्थान तस्मिया अफरोज, सादिका इम्बेसत और सादिया बानो ने हासिल किया. ये तीनों ही लड़कियां हैं. तीनों ने 98.29% अंक प्राप्त किए हैं.
प्रो. आसिफ और प्रो. रिजवी ने 10वीं कक्षा के रिजल्ट में असाधारण प्रदर्शन के लिए छात्रों को बधाई दी है और विशेष रूप से लड़कियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की, जिन्होंने 98.3% का हायर पास प्रतिशत हासिल किया.
यहां देखें जामिया10वीं का रिजल्ट
जामिया 10वीं का रिजल्ट ऑनलाइन देखा जा सकता है. इसके लिए जामिया प्रशासन की तरफ से विशेष इंतजाम किए गए हैं. जिसके तहत पहली बार जामिया स्कूल 10 वीं कक्षा का रिजल्ट जामिया मिल्लिया इस्लामिया की आधिकारिक एग्जाम पोर्टल http://jmiregular.ucanapply.com/examinationsystemjmi/schoolresult.php पर जाकर देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- CBSE 10th Result 2025: ग्रेटर नोएडा के आरव ने सीबीएसई 10वीं में किया कमाल, हासिल किए 100% अंक