देश में मेडिकल सेक्टर उभरता हुआ क्षेत्र है. देश में तेजी से सरकारी और निजी हॉस्पिटल खुल रहे हैं. इसी के अनुरूप रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं. मसलन, डॉक्टर के साथ ही नर्सिंंग, लैब टेक्निशियन, पैथोलॉजी असिस्टेंट जैसे पदों की डिमांड बढ़ रही है. तो वहीं इसको देखते हुए देशभर के शिक्षण संस्थानों ने भी कोर्सेज शुरू किए हैं. जिसके तहत BSc नर्सिंंग कोर्स की डिमांड काफी बढ़ी है. बड़ी संख्या में लड़कियां इस कोर्स की तरफ आकर्षित हुई हैं.
मसलन, इस कोर्स को करने के बाद बेहतर पैकेज की नौकरी भी पा रही हैं. आज की बात Post BSc Nursing पर करेंगे. ये काेर्स इस सेक्टर के प्रोफेशनल्स को बेहतर से बेहतर यानी मोटे पैकेज वाली नौकरी दिलाने में मददगार हो सकता है. साथ ही उसकी डिग्री भी आसानी से घर बैठे यानी ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंंग के जरिए इग्नू से प्राप्त की जा सकती हैं.
आइए इसी कड़ी में जानते हैं कि Post BSc Nursing क्या हैं. ये कैसे BSc Nursing से अलग है. कैसे मोटे पैकेज की नौकरी दिलाने में मददगार साबित हो सकता है. साथ ही जानेंगे कि इग्नू से कैसे इसकी डिग्री प्राप्त की जा सकती है. दाखिला प्रक्रिया क्या है. कब आवेदन किए जा सकते हैं.
Post BSc Nursing क्या है
पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंंग काेर्स इंडियन नर्सिंंग काउंसिल की तरफ संचालित काेर्स है, जो विशेष तौर पर बीएससी नर्सिंंग इन सर्विस डिप्लोमा धारी रजिस्टर्ड नर्सों के लिए तैयार किया गया है. सीधे शब्दों में समझें तो जिन्होंने भी BSC नर्सिंग करने के बाद नर्सिंग काउंसिल से खुद को रजिस्टर करा लिया है, वह ही कंडिडेट पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंंग कर सकते हैं. यानी पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग करने के लिए बीएससी नर्सिंग करना एक तरह से जरूरी है.
Post BSc Nursing के लिए क्या है पात्रता
पोस्ट बेसिक नर्सिंंग कोर्स करने की पात्रता की बात करें तो इस कोर्स को रजिस्टर्ड नर्स और दाईयां कर सकती हैं, जिन्होंने 12वीं के बाद तीन साल का जीएनएम डिप्लोमा और दो साल का अनुभव लिया हो. 10वीं के बाद जीएनएन का डिप्लोमा और 5 साल का अनुभव वाली नर्स भी इस कोर्स में दाखिला ले सकती हैं. वे ही पुरुष इस कोर्स को कर सकते हैं, जिनके पास नर्सिंग काउंसिल द्वारा निर्धारित 6 से 9 महीने की अवधि वाला नर्सिंग पाठ्यक्रम का प्रमाणपत्र है.
ऐसे मिलेगी मोटे पैकेज की नौकरी
पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स को मोटे पैकेज की नौकरी में मददगार माना जाता है. असल में इस कोर्स को पहले से काम कर रहे नर्स स्टाफ को अतिरिक्त स्किल्स सिखाने के लिए डिजाइन किया गया है. इस कोर्स के उद्देश्य की बात करें तो काम कर रहे नर्सिंग स्टाफ को समाज की बदलती स्वास्थ्य आवश्कताओं के अनुरूप नॉलेज और स्किल्स उपलब्ध कराना है. इसके साथ ही नर्सिंंग स्टाफ की टीचिंग, एडमिनिस्ट्रेशन और रिसर्च स्किल्स को विकसित करना है. एक्सपर्ट का मानना है कि इस कोर्स को करने के बाद किसी भी हॉस्पिटल में नर्सिंग ऑफिसर या सिनियर नर्सिंग स्टाॅफ बननने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं, जो एक तरह से मौटे पैकेज वाली नौकरी दिलाने में मददगार साबित हो सकता है.
इग्नू से करें Post BSc Nursing
पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स इग्नू से किया जा सकता है. इग्नू ने भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और इंडियन नर्सिंग काउंसिल से अनुमति मिलने के बाद जनवरी 2023 सेशन से शुरू किया है. जिसके बाद से ये कोर्स इग्नू में संचालित हो रहा है. इग्नू ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग माड्यूल में ये कोर्स संचालित करता है, जिसके तहत घर बैठे इसकी डिग्री इग्नू से प्राप्त की जा सकती है.
जानें कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
इग्नू से पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स 3 से 6 साल में पूरा किया जा सकता है. इग्नू अपने जनवरी और जुलाई सेशन में इस कोर्स में दाखिला के लिए आवेदन आमंत्रित करता है. जिसके तहत कंडिडेट को साल में दो बार इस कोर्स में दाखिला के लिए आवेदन करने का मौका मिलता है.
इग्नू की तरफ से अभी जनवरी 2025 में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. जिसके तहत इच्छुक कंडिडेट समर्थ पोर्टल या इस लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-NEET UG 2025 Answer Key: नीट यूजी 2025 आंसर-की कहां और कैसे कर सकते हैं डाउनलोड? जानें पूरा प्रोसेस