दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) प्रशासन ने स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग यानी एसओएल की श्री गुरु गोबिंंद सिंह काॅलेज में प्रस्तावित कॉमर्स की परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी कर दिया है. अब श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज में एसओएल की परीक्षा 20 मई को होगी. इस संबंध में डीयू प्रशासन ने 16 मई शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी किया है. पूर्व में ये परीक्षा 15 मई गुरुवार को होनी थी. जिसे टाल दिया गया था.
आग की वजह से टाली गई थी परीक्षा
असल में डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग यानी एसओएल के यूजी और पीजी स्टूडेंट की कॉमर्स की परीक्षा 15 मई को श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज में प्रस्तावित थी, लेकिन 15 मई की सुबह श्री गुरु गोबिंद सिंंह कॉलेज की लाइब्रेरी में आग लग गई. इस वजह से परीक्षा को टालना पड़ा था. इसके बाद डीयू प्रशासन ने परीक्षा को बाद के लिए प्रस्तावित कर दिया था. अब इस संबंध में नया नोटिफिकेशन डीयू प्रशासन की तरफ से जारी किया है. जिसके तहत अब 20 मई को ये परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन 20 मई सुबह 9 बजे से किया जाएगा.
बाकी परीक्षा की तारीख नहीं बदलेंगी
डीयू ने श्री गुरु गोबिंद सिंंह कॉलेज में रद्द की गई एसओएल कॉमर्स की परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी कर दिया है, लेकिन साथ ही स्पष्ट किया है कि एसओएल की अन्य परीक्षाओं की तारीख पूर्ववर्ती ही रहेंगी. यानी की किसी अन्य परीक्षा और सेंटर में आयोजित होने वाली एसओएल की परीक्षा पूर्ववर्ती ही रहेंगी. उनकी तारीख में काेई बदलाव नहीं किया गया है.
परीक्षा रद्द होने से छात्रों को हुई थी परेशानी
डीयू एसओएल की श्री गुरु गोबिंद सिंंह काॅलेज में प्रस्तावित कॉमर्स की परीक्षा स्थगित होने से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. असल में ये परीक्षा यूजी और पीजी के छात्रों के लिए आयोजित होनी थी. सुबह की पाॅली में जिन छात्रों की परीक्षा आयोजित होनी थी, उसमें से कई छात्र कॉलेज पर पहुंच भी गए थे. ऐसे में अचानक से परीक्षा रद्द होने के कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. असल में डीयू एसओएल में बड़ी संख्या में छात्र दाखिला लेते हैं. वहीं ये परीक्षा यूजी और पीजी के छात्रों की आयोजित होनी थी.
ये भी पढ़ें-NEET UG 2025 Answer Key: नीट यूजी 2025 आंसर-की कहां और कैसे कर सकते हैं डाउनलोड? जानें पूरा प्रोसेस