इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड यानी IIFT का ऑफ सेंटर कैंपस गुजरात की गिफ्ट सिटी में खुलेगा. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने IIFT को गुजरात के गांधीगनर स्थित गिफ्ट सिटी में ऑफ सेंटर कैंपस खोलने की मंजूरी दी है. शिक्षा मंत्रालय ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी यूजीसी के रेग्यूलेशन 2023 और यूजीसी अधिनियम, 1956 की धारा 3 के तहत IIFT को ऑफ सेंटर कैंपस खोलने की मंजूरी दी है. इस मंजूरी पर कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने खुशी जताई है.
1000 से अधिक छात्रों को ऑफ सेंटर कैंपस में मिलेगा दाखिला
गुजरात के गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में IIFT का ऑफ सेंटर कैंपस खाेला जाएगा. इस सेंटर में 1000 छात्रों को दाखिला मिलेगा. असल में इस सेंटर को मंजूरी जनवरी 2025 में जारी किए गए आशय पत्र (एलओआई) में निर्धारित शर्तों के आईआईएफटी द्वारा सफलतापूर्वक अनुपालन के बाद दी गई है. इन शर्तोा के मुताबिक IIFT को अपने ऑफ सेंटर कैंपस को 1,000 से अधिक छात्रों के साथ एक मल्टी डिस्प्लिनरी इंस्टीट्यूट के रूप में विकसित करना होगा. इसके साथ ही सेंटर में मुख्य तौर पर बेहतर फैकल्टी, एकेडमिक प्राेग्रम डिटेल, एक स्थायी परिसर के लिए बुनियादी ढांचे की योजना और एक अच्छी तरह से सुसज्जित पुस्तकालय की स्थापना शामिल है.
पीयूष गोयल ने जताई खुशी
IIFT काे अपना ऑफ सेंटर कैंपस गुजरात के गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में स्थापित करने की मंजूरी मिलने पर केंद्रीय कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने खुशी जताई है. उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है किभारत के वैश्विक वित्तीय केंद्र गिफ्ट सिटी में अपने नए ऑफ-कैंपस सेंटर को खोलने की मंजूरी मिलने पर IIFT को हार्दिक बधाई. इससे संस्थान के प्रमुख कार्यक्रम, MBA (इंटरनेशल बिजनेस) में प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने के साथ-साथ इंटरनेशल बिजनेस के क्षेत्र में अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम और अनुसंधान का मार्ग प्रशस्त होगा.
IIFT के बारे में
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड यानी IIFT को कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने 1963 में स्थापित किया था. IIFT इंटरनेशनल बिजनेस में क्षमता निर्माण के लिएएक प्रमुख संस्थान है. इसे 2002 में डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी घोषित किया गया था और वर्तमान में NAAC से A+ ग्रेड प्राप्त है।. यह AACSB से भी मान्यता प्राप्त है, जो इसे विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त बिजनेस स्कूलों के चुनिंदा समूह में रखता है.
ये भी पढ़ें-NEET UG 2025 Answer Key: नीट यूजी 2025 आंसर-की कहां और कैसे कर सकते हैं डाउनलोड? जानें पूरा प्रोसेस