गुजरात एग्जाम बोर्ड गांधीनगर ने आधिकारिक रूप से गुजरात NMMS रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. इस रिजल्ट के आने के बाद पूरे राज्य के 8वीं क्लास के हजारों छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है. नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) एग्जाम का लक्ष्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी छात्रों को उनके माध्यमिक शिक्षा के लिए फाइनेंशियल सहायता प्रदान करना है. अब यह रिजल्ट्स ऑनलाइन उपलब्ध है. जो सिलेक्टेड कैंडिडेट्स के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो रहा है.
गुजरात NMMS 2025 एग्जाम में छात्रों के बीच कड़ा कॉम्पीटिशन देखा गया. जिसमें केवल 5,097 छात्रों ने इस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप के लिए चुना गया है. सिलेक्ट हुए रत्येक छात्र को 9th से लेकर 12th तक हर साल 12,000 रुपये (1,000 रुपये प्रति माह) की मासिक फाइनेंशियल मदद मिलेगी. जो उनकी आर्थिक कठिनाइयों को हल करने में मदद करेगी. यह पहल केंद्रीय सरकार द्वारा समर्थित है जिसका उद्देश्य ड्रॉपआउट दर को कम करना और मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है.
इन सिंपल स्टेप्स में देखें गुजरात NMMS रिजल्ट्स 2025
गुजरात बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.sebexam.org पर जाएं.
होमपेज पर “गुजरात NMMS रिजल्ट्स 2025” लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करें और रिजल्ट्स स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट्स PDF को सेव करें और प्रिंट आउट ले लें.
योग्य छात्रों के लिए अगले कदम
योग्य उम्मीदवारों को अपने बैंक खाते की जानकारी और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट संबंधित स्कूलों में स्कॉलरशिप प्रोसेस के लिए जमा करने होंगे. अब रिजल्ट्स घोषित होने के साथ गुजरात की शिक्षा समुदाय ने अपने युवा छात्रों में शैक्षिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है.
घोषणा और उपलब्धता
यह रिजल्ट्स 1 अप्रैल 2025 को देर शाम जारी किया गए गए हैं. मेरिट लिस्ट में छात्रों के नाम, रोल नंबर और मेंटल एबिलिटी टेस्ट (MAT) और शैक्षिक अभिरुचि परीक्षण (SAT) के अंक शामिल हैं. इन डिटेल्स में किसी भी तरह की असमानता अगर दिखाई देती है तो तुरंत बोर्ड के अधिकारियों को सूचित करें.