IPU अब वैक्सीन इनाेवेशन और रिसर्च पर करेगा काम, साउथ कोरिया IVI के साथ हुआ करार

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IPU) अब वैक्सीन इनोवेशन और रिसर्च के क्षेत्र में काम करेगा. IPU ने इसके लिए साउथ कोरिया के प्रतिष्ठित इंटरनेशनल वैक्सीन इंस्टीट्यूट (IVI) के साथ काम करने का ऐलान किया है. वैक्सीन इनोवेशन और रिसर्च के क्षेत्र में काम करने को लेकर बीते दिनों IPU और IVI के बीच एक समझौते ज्ञापन यानी MOU साइन हुआ है. IPU की तरफ से रजिस्ट्रार डॉ. कमल पाठक और IVI के महानिदेशक प्रो. डॉ जेरोम एच किम ने इस MOU में हस्ताक्षर किए हैं.

करार के तहत ये होंगे काम

दिल्ली का IPU अब वैक्सीन इनोवेशन और रिसर्च के क्षेत्र में काम करेगा. इसको लेकर IPU ने साउथ कोरिया के प्रतिष्ठित IVI के साथ हाथ मिलाया है. दोनों शैक्षणिक संस्थान ने इस संबंध में महत्वपूर्ण करार में साइन किए हैं, जिसका उद्देश्य वैक्सीन रिसर्च से संबंधित क्षेत्रों में सहयोगी साझेदारी स्थापित करना है.

इसके साथ ही दोनों संस्थान वैक्सीन रिसर्च, ट्रेनिंग और इक्विपमेंट डेवलपमेंट के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे. वहीं दोनों संस्थानों ने करार के तहत ये भी सुनिश्चित किया है कि वैक्सीन रिसर्च और इनोवेशन के लिए दोनों संस्थान संयुक्त रूप से वैज्ञानिक और तकनीकी समीक्षा में शामिल होंगे और कांउसलिंग उपलब्ध कराएंगे.

IPU के छात्रों को होगा बड़ा फायदा

वैक्सीन इनोवेशन और रिसर्च के क्षेत्र में IVI के साथ काम करने से जहां IPU का इंटरनेशनल स्तर पर कद बढ़ेगा ताे वहीं इससे IPU के छात्रों और फैक्ल्टी को भी बड़ा फायदा होगा. असल में करार के तहत दोनों संस्थानों ने दोनों संस्थान संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम, इंटर्नशिप के साथ ही फैकल्टी, शोधकर्ताओं और स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम चलाने का फैसला लिया है.

जिसके तहत IPU के छात्र, फैकल्टी, रिसर्चर्स को जहां साउथ कोरिया स्थित IVI जाने का मौका मिलेगा तो वहीं IVI के साइंटिस्ट और रिसर्चर्स भी IPU कैंपस और कॉलेजों में आएंगे, जिनसे छात्रों को सीखने का अतिरिक्त मौका मिलेगा.

वहीं करार के तहत दोनों शैक्षणिक संस्थानों ने वैक्सीन से संबंधित विभिन्न विषयों पर वर्कशॉप, सेमिनार और सम्मेलनों का सह-आयोजन करने का फैसला लिया है, जिससे इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में ज्ञान साझा करना और क्षमता निर्माण मजबूत होग.

IPU और साउथ कोरिया के IVI के बीच हुए करार के अवसर पर बोलते हुए IPU के कुलपति पद्मश्री प्रो. डॉ महेश वर्मा ने कहा कि यह समझौता नई वैक्सीन की रिसर्च और विकास के क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत करेगा. वहीं IVI से डॉ. जेरोम किम ने भी इस अवसर पर एक मजबूत और स्थायी सहयोगी संबंध बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है.

ये भी पढ़ें-NEET UG 2025 Answer Key: नीट यूजी 2025 आंसर-की कहां और कैसे कर सकते हैं डाउनलोड? जानें पूरा प्रोसेस