क्लैट यूजी 2025 का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी हो गया है. जो उम्मीदवार कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 अंडरग्रेजुएट यानी क्लैट यूजी की परीक्षा में शामिल हुए थे, वो कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU) की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और उसे डाउनलोड कर सकते हैं. कंसोर्टियम ने 16 मई (शुक्रवार) को ही सुप्रीम कोर्ट को ये सूचित कर दिया था कि वो शाम तक संशोधित रिजल्ट जारी कर देगा, लेकिन उस दिन रिजल्ट की घोषणा नहीं की गई थी.
आधिकारिक नोटिस में लिखा है, ‘भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले और निर्देश के अनुसार और कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) के शासी निकाय के अनुमोदन से क्लैट 2025 (अंडर ग्रेजुएट) के परिणाम और काउंसलिंग शेड्यूल प्रकाशित किए जाते हैं’.
कैसे देख सकते हैं रिजल्ट?
- सबसे पहले कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
- फिर होमपेज पर CLAT 2025 टैब पर क्लिक करें.
- उसके बाद लॉगिन सेक्शन पर अपनी जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें.
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा. उसे चेक करें.
- आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
CLAT UG 2025 Results & Registration For Counselling Direct Link
काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खुला
क्लैट यूजी 2025 रिजल्ट जारी करने के अलावा एडमिशन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो भी 17 मई शाम 4 बजे से खोल दी गई है. उम्मीदवार अपने अकाउंट में लॉगिन करके आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट 21 मई शाम 5 बजे तक है.
उम्मीदवार ध्यान दें, पात्र अभ्यर्थियों को प्रत्येक एनएलयू द्वारा दी गई रैंक लिस्ट और प्रवेश मैट्रिक्स के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए बुलाया जाएगा. काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने की सूचना उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर दी जाएगी या उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजा जाएगा. इसके अलावा सूचना उनके क्लैट 2025 पोर्टल पर भी उपलब्ध होगी. उम्मीदवारों को यह वैरिफाई करना चाहिए कि उन्हें प्रत्येक राउंड के दौरान काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि कंसोर्टियम किसी भी अप्राप्त ईमेल/एसएमएस के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: अब CBSE के स्कूलों में लगेंगे शुगर बोर्ड, बच्चों को बताया जाएगा कितना खाएं चीनी