उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP), प्रयागराज की ओर से 10वीं कंपार्टमेंट/ इम्प्रूवमेंट और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आज, 19 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए मैट्रिक और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबासइट upmsp.edu.in पर जाकर 10 जून रात 12 बजे से पहले तक अप्लाई कर सकते हैं.
यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स एक या दो विषयों में अपने नंबर सुधारने के लिए इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं मैट्रिक में जो छात्र एक या दो विषयो मे फेल हुए हैं. वह उसी सब्जेक्ट के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इंटरमीडिएट साइंस, आर्ट्स और काॅमर्स स्ट्रीम में जो छात्र एक या दो विषयों में असफल हुए हैं. वह 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
UP Board Compartment Exam 2025 Application Fee: कितनी है एग्जाम फीस?
10वीं कंपार्टमेंट/ इम्प्रूवमेंट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र को 260 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा. वहीं 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को 306 रुपए एग्जाम फीस देना होगा. एग्जाम फीस बैंक चालान के माध्यम से जमा करना होगा.
UP Board Compartment Exam 2025 How to Apply: ऐसे करें अप्लाई
- यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
- यहां कंपार्टमेंट/ इम्प्रूवमेंट 2025 आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- अब डिटेल दर्ज करें और फीस जमा कर सबमिट करें.
UP Board Compartment Exam 2025 Guidelines: क्या है गाइडलाइन?
कंपार्टमेंट परीक्षा से लिए यूपी बोर्ड ने दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. यूपीएमएसपी सचिव ने सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि वे 10 जून तक तक संबंधित क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालयों के माध्यम से पात्र छात्रों के ऑनलाइन आवेदन समय पर जमा करना सुनिश्चित करें.
इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को विषय पर लागू लिखित और प्रोजेक्ट दोनों परीक्षाएं देनी होंगी. यदि किसी विषय में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों भाग शामिल हैं, तो किसी भी एक में फेल होने वाले उम्मीदवारों को दोनों एग्जाम के लिए उपस्थित होना होगा.बोर्ड लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों के बारे में नियत समय में एक अलग अधिसूचना जारी करेगा.
UP Board Result 2025: कब जारी हुआ था रिजल्ट?
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट 25 अप्रैल को घोषित किया गया था. 10वीं का रिजल्ट 90.11 फीसदी और 12वीं का रिजल्ट 81.15 फीसदी दर्ज किया गया था. रिजल्ट के साथ टाॅपर्स लिस्ट भी जारी गई थी. वहीं परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च तक किया गया था. मैट्रिक की परीक्षा में करीब 25.56 लाख और इंटर की परीक्षा में 25.77 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
ये भी पढ़े – क्लैट 2025 कांउसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 21 मई तक करें अप्लाई