आपने क्या 12वीं इसी साल पास की है और क्या इन दिनों कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंडर ग्रेजुएट (UG) यानी सीयूईटी यूजी 2025 में शामिल हो रहे हैं. क्या आप दिल्ली यूनिवर्सिटी यानी डीयू से ग्रेजुएशन कर अपना करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन डीयू में ग्रेजुएशन स्तर पर संचालित हो रहे कोर्सेस की अधिक या पूरी जानकारी आपके पास नहीं है. तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. आइए जानते हैं कि डीयू में ग्रेजुएशन स्तर पर STEM से लेकर वोकेशनल तक के कितने और कौन से कोर्स संचालित हो रहे हैं.
पहले डीयू पर एक नजर
डीयू देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में शुमार है, जिसकी स्थापना 1922 में की गई थी और वर्तमान में डीयू एक केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं. डीयू के अधीन वर्तमान में 91 कॉलेज संचालित हो रहे हैं. जहां नियमित कक्षाएं संचालित होती हैं. इसके साथ ही 86 विभाग और 18 फैकल्टी हैं.
डीयू में ग्रेजुएशन स्तर पर कितने कोर्स
डीयू देश का प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जो ह्यूमैनिटीज के साथ ही STEM, वाेकेशनल, फाइर्न आर्ट, लैंग्वेज, एजुकेशन जैसे स्ट्रीम पर अंडर ग्रेजुएशन संचालित करता है. जिसमें प्रत्येक साल 70 हजार से अधिक छात्रों को नियमित कक्षाओं में दाखिला दिया जाता है.
ह्यूमैनिटीज के कितने कोर्स
डीयू आर्ट्स ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन स्तर पर 15 कोर्स संचालित करता है. जिसमें बीए ऑनर्स साइकोलॉजी, बीए ऑनर्स अप्लाइड साइकोलॉजी, बीए ऑनर्स ज्योग्राफी, बीए ऑनर्स हिस्ट्री, बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस, बीए ऑनर्स सोशल वर्क, बीए प्रोग्राम, बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र, बीए ऑनर्स जर्नलिज्म जैसे कोर्स प्रमुख हैं.
15 लैंग्वेज में ऑनर्स की डिग्री
इसके साथ ही डीयू 15 लैंग्वेज प्रोग्राम में भी ऑनर्स की डिग्री देता है. जिसमें अरबी, बंगाली, अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, संस्कृत, पंजाबी, पारसी, उर्दू, इटालियन हिंदी शामिल है. इन सभी भाषाओं में डीयू ऑनर्स की डिग्री प्रदान करता है.
20 से अधिक STEM कोर्स
डीयू इसके साथ ही अंडर ग्रेजुएशन स्तर पर साइंस, टेक्नोलॅाजी, इंजीनियरिंग और मैथ्य स्ट्रीम यानी STEM में 20 से अधिक कोर्स संचालित करता है. जिसमें सभी प्रोग्राम में बीएससी ऑनर्स की डिग्री प्रदान की जाती है. इन कोर्सेस में बीएससी ऑनर्स एंथ्रोपोलॉजी, बायोलॉजिकल साइंस, बायोकेमिस्ट्री, बोयामेडिकल, बॉटनी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, ज्योलॉजी, होम साइंस, पॉलिमर साइंस, मैथ्स, फूड टेक्नोलाॅजी, होम साइंस, माइक्रोबायोलॉजी, बीटेक इफोर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैथमेटिकल इनाेवेशन जैसे प्रोग्राम शामिल हैं.
बीएससी प्रोग्राम, कॉमर्स और मैनेजमेंट
STEM कोर्सेस के साथ ही डीयू 10 बीएससी प्रोग्राम भी संचालित करता है. जिसमें अप्लाइड साइंस, होम साइंस, लाइफ साइंस, मैथमेटिकल साइंस, फिजिकल साइंस इन केमिस्ट्री जैसे प्रोग्राम शामिल हैं.
इसके साथ ही डीयू कॉमर्स और मैनेजमेंट के 5 कोर्स संचालित करता है, जिसमें बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम, बीए ऑनर्स बिजनेस इकनोमिक्स, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडी शामिल है.
वोकेशनल, म्यूजिक, एजुकेशन और फाइन आर्ट
डीयू इसके साथ ही वोकेशनल स्टडीज के 5, म्यूजिक के 3, एजुकेशन और फाइन आर्ट के एक-एक कोर्स संचालित करता है. अंडर ग्रेजुएशन स्तर पर वी वोक बैंकिंंग ऑपरेशन, वी वोक हेल्थकेयर मैजनमेंट, वी वोक रिटेल मैनेजमेंट एंड आईटी, वी वोक साफ्टवेयर डेवलपमेंट एंड आईटी, बीए वोकेशनल स्टडीज जैसे वोकेशन कोर्स हैं. तो वहीं बीएड और बीए इन फाइन आर्ट्स कोर्स संचालित करता है.
ये भी पढ़ें-करियर के लिए शानदार है 4 वर्षीय का ग्रेजुएशन, बीच में छोड़ी पढ़ाई तो भी नहीं होगा साल खराब