Civil Service Free Coaching: सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं. अपनी तैयारी को धार देने के लिए किसी कोचिंंग संस्थान को ज्वाइन करना चाहते हैं. तो ठहर जाईए. अभी आपको सिविल सर्विस एग्जाम की फ्री कोचिंग की सुविधा मिल सकती है. इन दिनों दिल्ली के दो प्रमुख अकादमिक संस्थानों की तरफ से सिविल सर्विस एग्जाम की फ्री कोचिंग से जुड़ने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आइए जानते हैं कि ये दो संस्थान कौन से हैं और सिविल सर्विस एग्जाम की फ्री कोचिंग के लिए इन संस्थानों में कब तक आवेदन किया जा सकता है.
जामिया आवासीय कोचिंग में 28 मई तक करें आवेदन
जामिया मिलिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी ने पिछले कुछ सालों में देश को कई सिविल सर्वेंट दिए हैं. इसी अकादमी ने इस साल फ्री कोचिंग देने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. जामिया आवासीय कोचिंग अकादमी ने सिविल सर्विस एग्जाम फ्री कोचिंग के लिए 25 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी. जिसके तहत आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 मई है. छात्र जामिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश परीक्षा से दाखिला
जामिया आवासीय कोचिंग अकादमी से सिविल सर्विस की फ्री कोचिंग करने के लिए आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होगा. अकादमी की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार 15 जून को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसका रिजल्ट 14 जुलाई को आएगा. इसके बाद 15 जुलाई से 2 अगस्त का सफल अभ्यर्थी का इंटरव्यू लिया जाएगा.
8 अगस्त को फाइनल रिजल्ट जारी होगा. इसके आधार पर सफल अभ्यर्थियों को 18 अगस्त दाखिला लेना होगा. 21 अगस्त को वेटिंग लिस्ट वाले अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. 25 जुलाई को इनकी आखिरी सूची जाएगी. जिसके बाद 1 सितंबर से आवासीय कोचिंग की कक्षाएं भी शुरू हो जाएगी.
जामिया में काेचिंग के साथ ही हॉस्टल भी फ्री
जामिया से सिविल सर्विस की फ्री कोचिंग के साथ ही हॉस्टल सुविधा भी फ्री ली जा सकती है. असल में ये पूरा प्रोग्राम आवासीय है. जिसके तहत चयनित अभ्यर्थियों को सिविल सर्विस की फ्री कोचिंग के साथ ही हॉस्टल और मेस सुविधा भी फ्री में मिलेगी.
डीयू के SOL में चल रही आवेदन प्रक्रिया
डीयू के SOL ने भी इस साल से सिविल सर्विस की फ्री कोचिंग देने का फैसला लिया है. जिसके लिए इन दिनों आवेदन प्रक्रिया चल रही है. आवेदन 30 मई तक SOL की आधिकारिक वेबसाइट पर कराए जा सकते हैं. SOL ने गैर सरकारी संगठन समकल्प के साथ इसके लिए करार किया है. जिसके तहत समकल्प 40 दिन फ्री कोचिंग सुविधा देगा. इसके साथ ही फ्री पीडीएफ और टॉपर से इंटरसेक्शन भी शामिल है. 31 मई को पहला ओरिएंटेशन होना है.
ये भी पढ़ें; NEET UG 2025: विदेश से करना चाहते हैं MBBS! जानें कौन से देश इंडियन के लिए मुफीद और कितना आता है खर्चा