CBSE 10वीं-12वीं का गुम हो गया है अंकपत्र! जानें कैसे और कहां से मिलेगी डुप्लीकेट मार्कशीट

केंद्रीय माध्यिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. जिसकी मार्कशीट जल्द ही छात्रों को मिल जाएंगी. जो उनकी अकादमिक मेहनत का सबसे बड़ा मेहनताना होगा. इस मार्कशीट की जरूरत छात्रों को जिदंगी भर पड़ती है, लेकिन पूर्व के कई ऐसे छात्र भी हैं, जिनकी ऑरिजनल मार्कशीट कहीं गुम हो गई है या किसी कारणवश खराब हो गई है. उनकी चिंंताओं को कम करते हुए आज बताते हैं कि ऐसे पूर्व छात्र कहां से 10वीं और 12वीं की डुप्लीकेट प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए उनको क्या करना होगा.

ऑनलाइन मार्कशीट डिजीलॉकर में मिलेगी

ऐसे पूर्व छात्र जिनकी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, सर्टिफिकेट और माइग्रेशन खो गया है. वह सीबीएसई से ऑनलाइन और हार्ड कॉपी में अपने दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं. ऑनलाइन दस्तावेज डिजीलॉकर में प्राप्त किए जा सकते हैं. तो वहीं हार्ड कॉपी प्राप्त करने के लिए सीबीएसई के रिजनल सेंटर जाना हाेगा, लेकिन इससे पहले डुप्लीकेट मार्कशीट, सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना होगा.

सीबीएसई ने तैयार किया है पोर्टल

सीबीएसई ने डुप्लीकेट मार्कशीट, सर्टिफिकेट, माइग्रेशन उपलब्ध कराने के लिए एक पोर्टल शुरू किया है. जिसे डुप्लीकेट अकेडमी डॉक्यूमेंट सिस्टम के नाम से जाना जाता है. ऑनलाइन या हार्ड कॉपी प्राप्त करने के लिए पहले इस पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है. जिसमें उपलब्ध ऑप्शन पर क्लिक कर पूर्व छात्र या अभ्यर्थी सुविधांए ले सकते हैं.

CTET के डुप्लीकेट दस्तावेज भी उपलब्ध

CBSE के डुप्लीकेट अकेडमी डॉक्यूमेंट सिस्टम पोर्टल में सिर्फ 10वीं और 12वीं की डुप्लीकेट मार्कशीट, सर्टिफिकेट और माइग्रेशन ही प्राप्त नहीं की जा सकती है. जबकि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी CTET से जुड़े डुप्लीकेट अकादमिक दस्तावेज भी यहां से प्राप्त किए जा सकते हैं. महत्वपूर्ण ये है कि इस पोर्टल पर डिजिटल, प्रिंटेड डाॅक्यूमेंट, एप्लीकेशन को ट्रैक करने जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

अधिकतम दो हजार का खर्च

CBSE से डुप्लीकेट मार्कशीट, सर्टिफिकेट और माइग्रेशन प्राप्त करने के लिए अधिकतम 2 हजार रुपये का खर्च आता है. सीबीएसई की तरफ से उपलब्ध कराई जानकारी के अनुसार 10वीं और 12वीं पास करने के 5 साल तक 250 रुपये की फीस के साथ डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन किया जा सकता है. जबकि 5 से 10 साल तक 500 रुपये, 10 से 20 साल तक एक हजार रुपये और 10वीं और 12वीं पास किए हुए अगर 20 से अधिक साल हो गए हैं, ऐसे लोग 2 हजार रुपये की फीस के साथ डुप्लीकेट मार्कशीट, सर्टिफिकेट और माइग्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-NEET UG 2025: विदेश से करना चाहते हैं MBBS! जानें कौन से देश इंडियन के लिए मुफीद और कितना आता है खर्चा