डीयू पहुंचे राहुल गांधी ने किया बाबा साहेब आंबेडकर को याद, कही ये बात

दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहुंचे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर को याद किया. उन्होंने छातों से बाबा साहब के संदेश से प्रेरणा लेने की अपील की. इस दौरान उन्होंने वंचित वर्गों के छात्रों से संवाद किया. दिल्ली विवि छात्र संघ अध्यक्ष के कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में कई कॉलेजों और विभागों के छात्र शामिल हुए.

राहुल गांधी गुरुवार को अचानक डीयू पहुंच गए. यहां उन्होंने अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों के छात्रों के साथ बातचीत की. डूसू की ओर से जारी बयान में बताया गया कि राहुल गांधी ने लोकतांत्रिक भागीदारी और समावेशी शैक्षणिक स्थानों के महत्व पर चर्चा की.

हाशिए पर रहने वाले समुदायों के प्रति जताई चिंता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छात्रों के साथ जाति-आधारित भेदभाव, संकाय पदों और शीर्ष प्रशासनिक पदों पर हाशिए पर रहने वाले समुदायों के प्रतिनिधित्व की कमी और शीर्ष बहुराष्ट्रीय निगमों में भर्ती से उन्हें अलग रखे जाने पर चिंता जताई. राहुल गांधी ने छात्रों से बाबासाहेब बी आर आंबेडकर के शिक्षित करो, आंदोलन करो और संगठित हो के संदेश से प्रेरणा लेने की अपील की. कांग्रेस नेता ने कहा, छात्रों की भूमिका कक्षाओं से परे है, उन्हें उत्पीड़ितों और कम प्रतिनिधित्व वाले लोगों के अधिकारों के लिए खड़ा होना चाहिए.

डूसू अध्यक्ष ने जताया आभार

डूसु अध्यक्ष रौनक खत्री ने राहुल गांधी का आभार जताया और कहा कि उनके डीयू दौरे ने छात्र समुदाय को ऊर्जावान बनाया है और भारत के लोकतांत्रिक और शैक्षिक भविष्य को आकार देने में युवा आवाजों के महत्व पर भी जोर दिया है. इससे पहले पिछले हफ्ते, राहुल गांधी ने अपने शिक्षा न्याय संवाद अभियान के तहत बिहार के दरभंगा जिले के आंबेडकर छात्रावास में छात्रों से मुलाकात की थी.

बिना अनुमति पहुंचे राहुल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR

राहुल गांधी का यह दौरान पहले से तय नहीं था, इस पर डीयू ने आपत्ति जताई है. प्रॉक्टर की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राहुल गांधी बिना किसी पूर्व सूचना से DU पहुंचे थे. वे एक घंटे तक DUSU कार्यालय में रहे.यह दूसरी बार है जब वह बिना पूर्व सूचना के डीयू पहुंचे हैं. बयान में कहा गया है कि DUSU सचिव के कमरे में कुछ छात्र थे जिन्हें अंदर बंद कर दिया गया ओर NSUI के सदस्यों ने दुर्व्यवहार किया.विवि प्रशासन ने इसकी निंदा की है.